धमतरी । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के निर्देश और सीईओ जिला पंचायत तथा स्वीप जिला नोडल अधिकारी रोमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप गतिविधियां चलाई जा रहीं हैं। मतदाता जागरूकता की दिशा में जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, शिक्षिकाएं, स्व सहायता समूह, क्लस्टर, छत्तीसगढ़ खादी तथा हाथकरघा बोर्ड की महिलाओं के साथ ही विशेष पिछड़ी जनजाति कमार महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहीं हैं। इस दौरान महिलाएं सशक्त लोकतंत्र में पहचान, सशक्त नारी शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दे रहीं हैं।
जिले के वनांचल नगरी विकासखण्ड के गढ़डोंगरी, राजपुर, घुटकेल सहित आसपास के बसाहटों में कमार महिलाएं लोगों को लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में शत्-प्रतिशत वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहीं हैं। वहीं रैली निकालकर, शपथ दिलाकर अधिक से अधिक मतदान करने की समझाईश भी लोगों को दे रहीं हैं।
शपथ लेते हुए महिलाएं हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने कह रहीं हैं।