राजनांदगांव । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक प्रवीण रंजन ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के मद्देनजर अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान राजनांदगांव संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत कवर्धा, खैरागढ़-छईखदान-गण्डई, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
व्यय प्रेक्षक प्रवीण रंजन ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करेंगे। निर्वाचन कार्य को प्रभावित करने वाले कार्य अवैध शराब परिवहन, नगदी एवं अन्य वस्तुओं के जप्ती की कार्रवाई चेक पोस्ट में होते रहनी चाहिए। अंतर्राज्यीय सीमाओं में अवैध शराब, परिवहन एवं अन्य वस्तुओं के परिवहन के लिए संवेदनशील चेक पोस्ट में इसके लिए जागरूक रहते हुए कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी के व्यय अनुवीक्षण के लिए विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। उनके व्यय के रिकार्ड मेंटेन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सहायक व्यय पे्रक्षक अभ्यर्थी के व्यय की लगातार निगरानी करेंगे और प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि एक्सपेडिंचर सीजर मानिटरिंग सिस्टम पर ध्यान देते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने उड़दनस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल, वीडियो निगरानी दल, सी-विजिल एवं एमसीएमसी की टीम को सतर्कता, सजगतापूर्वक एवं सक्रियतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र के सभी जिलों के लेखा से जुड़े एकाउंटिंग टीम को समन्वित तरीके से कार्य करने की आवश्यकता है। अवैध शराब परिवहन, नगदी एवं अन्य सामग्री के परिवहन पर कार्रवाई के लिए पुलिस, आबकारी, जीएसटी, आयकर, परिवहन, एफएसटी, एसएसटी एवं अन्य संबंधित विभाग समन्वय करेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को भी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराते रहें। उन्होंने कहा कि सभी बैंक निर्वाचन के दौरान किसी भी तरह के संदेहास्पद वित्तीय आहरण पर ध्यान देते हुए कार्य करेंगे। व्यय अनुवीक्षण का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। इसके लिए टीम को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की आवश्यकता है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कबीरधाम जिले की सीमाएं मध्यप्रदेश, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले की सीमाएं मध्यप्रदेश के बालाघाट तथा महाराष्ट्र के गोंदिया, राजनांदगांव जिले की सीमाएं महाराष्ट्र जिले के गोंदिया, मोहला -मानपुर-अम्बागढ़ जिले की सीमाएं महाराष्ट्र के गोंदिया एवं गढ़चिरौली से जुड़ी हुई हंै। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत 8 विधानसभा क्षेत्र आते हंै। इसके तहत मतदान केन्द्रों की संख्या 2 हजार 329 तथा 1 सहायक मतदान केन्द्र हैं। उन्होंने बताया कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों में पेयजल, प्रकाश, रैम्प सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराया जा रहा है। संसदीय क्षेत्र में 16 आदर्श मतदान केन्द्र है। उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्र का वर्ष 2023 में मतदान प्रतिशत 80.56 प्रतिशत रहा है। 85 वर्ष से अधिक आयु के 5 हजार 504 तथा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 17 हजार 344 है।
संसदीय क्षेत्र अंतर्गत चारों जिलों में कार्य किया जा रहा है और अवैध शराब, ड्रग्स, नगदी एवं अन्य सामग्री पर कार्रवाई की जा रही है। विगत चार माह में लगभग 4 लाख रूपए से अधिक राशि के अवैध शराब परिवहन, मादक द्रव्य पदार्थ तथा अन्य सामग्री की जप्ती की कार्रवाई से प्राप्त हुई है। अंतर्राज्यीय सीमाओं के चेक पोस्ट में लगातार निगरानी की जा रही है। एफएसटी, एसएससी, वीएसटी, वीवीटी एवं सी-विजिल, एमसीएमसी की टीम लगातार कार्य कर रही है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, एसडीएम अतुल विश्वकर्मा, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे, डिप्टी कलेक्टर एवं सी-विजिल प्रभारी शिल्पा देवांगन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।