नईदिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को उत्तराखंड के लोगों से राज्य की सभी पांच लोकसभा सीटें फिर से भाजपा को देने के लिए कहा, ताकि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधान मंत्री के रूप में लौटने में मदद मिल सके और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया जा सके। नड्डा ने उत्तराखंड में अल्मोडा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अजय टम्टा के समर्थन में अपनी पहली चुनावी सभा में कहा, ”यह आपकी राष्ट्रीय जिम्मेदारी है।” उन्होंने कहा कि आज जब हम चुनाव की बेला में जा रहे हैं, तो हमें ये याद रखना चाहिए कि वीरों को न्याय दिलाने और 40 साल से कांग्रेस द्वारा दिये जा रहे धोखे से न्याय दिलाने यानी OROP का काम प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा किया गया।
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा कि इस शताब्दी का तीसरा दशक, उत्तराखंड के विकास का दशक होगा। मुझे खुशी है कि आज प्रधानमंत्री द्वारा कही गई ये बातें धरती पर दिख रही हैं और विकास की नई गंगा बह रही है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एक तरफ वो लोग हैं, जिन्होंने उत्तराखंड के दर्द को समझा है, जिन्होंने उत्तराखंड को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जिन्होंने उत्तराखंड के युवाओं की आकांक्षाओं को पंख लगाने का काम किया, जिन्होंने महिलाओं को ताकत देकर उनका सशक्तिकरण किया है, जिन्होंने उत्तराखंड को मुख्यधारा में लाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। दूसरी तरफ वो लोग हैं, जिन्होंने दशकों तक आपको धोखा दिया है, जिन्होंने घोटाले किए, जिन्होंने आपके विकास में रोड़ा अटकाकर आपको विनाश की तरफ धकेला है।
जेपी नड्डा ने कहा कि आप लगातार तीसरी बार उत्तराखंड से 5 के 5 सांसद भाजपा के जीताकर भेजेंगे और मोदी जी के नेतृत्व में भारत 2028 तक विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बन जाएगा। मुझे खुशी है कि उत्तराखंड UCC यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड में भी सबसे आगे खड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत 11.30 करोड़ घरों तक नल से जल पहुंचा दिया है। जिनमें से उत्तराखंड में 12 लाख घरों तक और अकेले पिथौरागढ़ में ही 2.40 लाख घरों तक हर घर नल, हर घर जल पहुंचाया गया है।
एक अन्य सभा में उन्होंने कहा कि पहले राजनीति होती थी- भाई को भाई से लड़ाओ, जातिवाद के आधार पर वोट मांगो, वोट बैंक की राजनीति करो, अलगाववाद को बढ़ावा देते हुए तुष्टिकरण की राजनीति करो और सत्ता हथियाओ। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस ने तीनों लोक में भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक यही राजनीति की, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने राजनीति की परिभाषा बदल डाली है। अब कोई व्यक्ति जातिवाद, अलगाववाद और तुष्टिकरण करके जीत नहीं सकता… अब सिर्फ विकास की राजनीति ही चलेगी। उन्होंने कहा कि मोदी जी GYAN को आगे बढ़ा रहे हैं… G- गरीब, Y- युवा, A- अन्नदाता, N- नारी शक्ति, यानी जब गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति का सशक्तिकरण होगा… तो पूरा देश आगे बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि पहले पानी के लिए लोगों को 3-3 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। आज जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल, हर घर जल पहुंचाने का काम मोदी जी ने साकार किया है। आज से 10 साल पहले, हमारी माताओं-बहनों को शौच के लिए खुले में बाहर जाना पड़ता था, सूर्यास्त का इंतजार करना पड़ता था। मोदी जी ने घर-घर इज्जत घर बनवाकर महिलाओं को सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि पहले हमारी माताएं-बहने जंगल जाकर लकड़ी काटकर लाती थीं, फिर धुएं से जूझ कर खाना बनाती थीं। आज पीएम उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर मिला है। जिससे उन्हें धुएं से मुक्त मिली है। जो भारत पहले पिछलग्गू कहलाता था, आज मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया के अग्रणी देशों में खड़ा है। आज दुनिया में हमारी नई पहचान बनी है।