नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा और उन पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। शाह ने कहा कि ममता दीदी, आप तो महिला मुख्यमंत्री हैं, फिर भी संदेशखाली जैसी शर्मनाक घटना पर आप राजनीति कर रही हैं। वर्षों तक, आपकी नाक के नीचे अत्याचार होता रहा और जब टीएमसी के गुंडों को ईडी पकड़ने गई तब उन पर पथराव किया गया। तुष्टिकरण कर कुछ वोट लेने के लिए आप संदेशखाली के गुनहगारों को बचा रही हैं।
अमित शाह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी जी ने गरीबों के कल्याण के लिए अथक प्रयास किये। मोदी जी के नेतृत्व में लगभग 25 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से बाहर निकले। 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन मिला, लगभग 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया और लगभग 10 करोड़ लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन मिले। हमने सीएए कानून पारित किया है। ममता दीदी बंगाल की जनता को गुमराह कर रही हैं। वह कह रही है कि अगर सीएए के लिए आवेदन करोगे तो नागरिकता चली जायेगी।
शाह ने पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में एक रैली में कहा कि मैं शरणार्थियों से सीएए के तहत नागरिकता के लिए आवेदन करने का अनुरोध करता हूं, मैं आश्वासन देता हूं कि कोई समस्या नहीं होगी। ममता दीदी, आप सीएए का कितना भी विरोध करें, हम सभी शरणार्थियों को नागरिकता देंगे। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख पर अपना हमला जारी रखते हुए शाह ने कहा कि ”सशक्त भारत’ बनाने के लिए, हमें ‘सशक्त बंगाल’ बनाना होगा। लेकिन आप पश्चिम बंगाल में घुसपैठ की सीमा देख रहे हैं! अगर ऐसी स्थिति बनी रही, तो राज्य प्रगति नहीं कर सकते और कभी सशक्त नहीं बन सकते