एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल का दावा, शरद गुट का पलटवार
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल ने दिग्गज शरद पवार को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। उनका कहना है कि पवार भी भतीजे अजित पवार के साथ आने के लिए आधे तैयार तो हो गए थे। हालांकि, इसे लेकर शरद कैंप इसे बेकार की बात करार दे रहा है। पटेल राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के खेमे में शामिल हैं। हाल ही में महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग पर मुहर लगी है। पटेल ने कहा कि दो जुलाई, 2023 को अजित पवार और हमारे मंत्रियों ने महाराष्ट्र सरकार में शपथ ली थी। 15 और 16 जुलाई को हम मुंबई में शरद पवार से मिले थे। हमने उनका आशीर्वाद लिया और साथ आने का अनुरोध किया।
हमने कहा था कि हमें आपके नेतृत्व में काम करना है। उन्होंने बताया कि बाद में अजित पवार और शरद पवार की मुलाकात पुणे में हुई। मुझे लगता है कि पवार साहब (भारतीय जनता पार्टी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की गठबंधन सरकार में) शामिल होने के लिए 50 फीसदी तैयार थे।
बयान बेकार, इसका कोई मतलब नहीं
एनसीपी शरद चंद्र पवार के प्रवक्ता क्लाइड क्रिस्टो का कहना है कि ये बयान बेकार है और इसका कोई मतलब नहीं है। इस बयान में कोई भी सच्चाई नहीं है। ये सभी बयान सिर्फ अपनी कीमत बढ़ाने के लिए दिए जा रहे हैं, क्योंकि भाजपा अजित समूह के साथ ऐसे बर्ताव कर रही है, जैसे वे कुछ नहीं हैं। अगर कुछ होना होता, तो लंबे समय पहले हो जाता।