अनूपगढ़ में राहुल गांधी का वादा, महिलाओं के खाते में आएंगे एक लाख रुपए
जयपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश का सियासी पारा हाई है। इस कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को राजस्थान के अनूपगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ी चुनावी घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गरीब परिवारों की एक महिला के खाते में तब तक एक लाख रुपए डाले जाएंगे, जब तक वह परिवार गरीबी रेखा से बाहर नहीं आ जाता। राहुल गांधी ने कहा कि पैसा खटाखट आता रहेगा और एक झटके में हम हिंदुस्तान से गरीबी को मिटा देंगे। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश को मोदी सरकार बहुत महंगी पड़ी। देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई है। हिंदुस्तान के हर गरीब परिवार की एक महिला को कांग्रेस की सरकार साल का एक लाख रुपए बैंक अकाउंट में डाल देगी। राहुल गांधी ने कि केंद्र की मोदी सरकार ने तो बड़े-बड़े उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ किया।
हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे। जितना पैसा मोदी सरकार ने अरबपतियों को दिया, उतना पैसा हम गरीबों को देंगे। आप अगर गरीब हो, चाहे मजदूरी करते हो, चाहे खेती करते हो, चाहे छोटे-छोटे कारखाने में काम करते हो, अगर आप गरीब हो तो आपके परिवार की एक महिला को महीने के 8500 रुपए, साल का एक लाख रुपए सरकार बैंक अकाउंट में डाल देगी। ये पैसा सरकार उस दिन तक डालेगी, जिस दिन तक आप गरीबी रेखा से निकल जाओगे। अगर आप गरीबी रेखा से नीचे हो, आपके बैंक अकाउंट में हर साल एक लाख रुपए यानी 8500 रुपए हर महीने खटाखट आता रहेगा और एक झटके से हिंदुस्तान से हम गरीबी को मिटा देंगे।
सरकार में ठेका प्रथा बंद करेंगे
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी, तो देश में ठेका प्रथा को बंद कर देंगे यानी अभी तक जो कार्य सरकार में कॉन्ट्रैक्ट पर ठेकेदारों के जरिए करवाया जाता है। वह काम करने के लिए परमानेंट कर्मचारियों की भर्ती करेंगे। उनसे कार्य करवाएंगे और उसका भविष्य भी सुरक्षित रखेंगे।