वोटिंग के बाद अंगुली पर लगा निशान दिखाते प्रधानमंत्री मोदी
असम में सबसे ज्यादा 75 फीसदी, महाराष्ट्र में सबसे कम 53 फीसदी वोटिंग
नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान मंगलवार को 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर 64.08 फीसदी वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग के मुताबिक तीसरे चरण में असम में सबसे ज्यादा 75 फीसदी, जबकि महाराष्ट्र में सबसे कम 53 फीसदी लोगों ने मतदान किया। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 73.93 फीसदी, बिहार में 56.41, गुजरात में 55.83, मध्य प्रदेश में 62.48, कर्नाटक में 66.26, यूपी में 56.23, गोवा में 72.98, छत्तीसगढ़ में 66.92 फीसदी वोटिंग रिकार्ड की गई है। बिहार में वोटिंग के दौरान पीठासीन अधिकारी और होमगार्ड जवान की मौत हो गई है। छत्तीसगढ़ के जशपुर में मतदान करने पहुंचे एक बुजुर्ग वोटर की मौत हो गई। वहीं, पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के भाजपा कैंडिडेट और टीएमसी समर्थक के बीच झड़प हुई है। यूपी के संभल में पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया।
इसमें कुछ लोग घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद स्थित निशान हायर सेकेंडरी स्कुल में वोट डाला। उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री सफेद कुर्ता-पायजामा और भगवा जैकेट पहने हुए थे। वहीं अमित शाह सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ भगवा रंग का गमछा लिए हुए थे। वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री ने बच्चों के हाथ पर ऑटोग्राफ दिया। लोगों के साथ तस्वीरें क्लिक करवाईं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में वोटिंग की अपील की। साथ ही गर्मी को देखते हुए खूब सारा पानी पीने को कहा।