रायबरेली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने दस साल के कार्यकाल में देश को महंगाई और बेरोजगारी के सिवा कुछ और नहीं दिया। अपने भाई और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के पक्ष में बुधवार को जनसंपर्क करने यहां पहुंची श्रीमती वाड्रा ने बछरांवा और थुलवासा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का एकमात्र उद्देश्य चुनिंदा पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना, उनके कर्जे माफ करना है, वहीं दूसरी ओर आम जनता को पांच किलो मुफ्त राशन का प्रलोभन देकर सरकार ने उन्हें महंगाई और बेरोजगारी के दलदल में धकेल दिया है।
उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के प्रति संघर्षरत राहुल गांधी को रोकने के भाजपा सरकार ने तमाम प्रयास किए। उन्हें संसद भवन से बाहर निकाला, यहां तक कि उन्हें घर से भी बेदखल कर दिया, मगर देश की आजादी के सूत्रधार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलते हुए राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी और मणिपुर से मुबंई तक की हजारों किमी की पदयात्रा कर लोगों की समस्यायों को समझा और उनकी आवाज बुलंद की।