बैरकपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। यहां वह चुनावों को लेकर कई रैलियों में भाग लेंगे। इसी कड़ी में आज वह पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में पहुंचे और यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बंगाल की ममता सरकार और विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब बंगाल में एक से बढ़कर एक नए वैज्ञानिक खोज हुआ करती थी। आज टीएमसी के राज में जगह-जगह बम बनाने की होम इंडस्ट्री चल रही हैं। आज यहां घुसपैठिए फल-फूल रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार राम का नाम नहीं लेने देती। ये सरकार राम नवमी नहीं मानाने देती। उन्होंने कहा कि बैरकपुर की धरती इतिहास रचने वाली धरती है। आजादी में अहम भूमिका निभाने वाली इस धरती का आज टीएमसी सरकार ने क्या हाल बना दिया है यह किसी से छुपा नहीं। इस मौके पर पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की जनता के साथ पांच गारंटी का वादा किया।
पीएम मोदी ने कहा कि जब तक मोदी है, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण कोई खत्म नहीं कर पाएगा। राम नवमी मनाने से भगवान राम की पूजा से कोई आपको रोक नहीं पाएगा। राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कोई पलट नहीं पाएगा। सीएए कानून को कोई भी रद्द नहीं कर पाएगा।