बालनगीर में राहुल गांधी का ऐलान, गारंटी स्कीम होगी लागू
बालनगीर । ओडिशा के बालनगीर में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर संविधान और लोकतंत्र बचाने का नारा दिया है और गरीबों की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया है। राहुल ने कहा कि हम एक क्रांतिकारी काम करने जा रहे हैं। आज तक ऐसा काम किसी ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 22 लोगों को अरबपति बनाया है, लेकिन हम करोड़ों को लखपति बनाएंगे। राहुल गांधी ने यहां एक बार फिर दावा किया कि चार जून के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चार जून के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, हमारी सरकार गरीबों, मजदूरों और जरूरतमंद महिलाओं की लिस्ट बनाएगी। लिस्ट बनाने के साथ ही हमारी गारंटी स्कीम लागू हो जाएगी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस दौरान एक बार फिर बीजेपी नेताओं और प्रधानमंत्री मोदी पर संविधान और आरक्षण को खत्म करने का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने छात्रों का लोन माफ नहीं किया, किसानों का कर्जा माफ नहीं किया केवल अपने मित्र उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया है। प्रधानमंत्री मोदी केवल अपने मित्रों के लिए काम करते हैं।
उनकी सरकार में दलित, पिछड़ों को नहीं सुना जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि देश में जिनकी सबसे ज्यादा आबादी है, उसके दर्द और जरूरतों पर आज ध्यान नहीं दिया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि आज आम जनता की आवाज को उठने नहीं दिया जा रहा है। राहुल ने कहा कि दिल्ली की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं, लेकिन यहां केवल तीन अफसर पिछड़े वर्ग के हैं, एक आदिवासी हैं और तीन दलित हैं। उन्होंने कहा कि सारे सरकारी फैसले 90 फीसदी अफसर लेते हैं। इससे गरीबों के साथ न्याय नहीं हो रहा।
जातिगत जनगणना की मांग जारी रहेगी
राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि आज देश में केवल बड़े लोगों की सुनी जाती है, सारी नीतियां उनके मुताबिक बनाई जाती हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी अब इसमें बड़े बदलाव लाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि इसी सामाजिक बदलाव के लिए हमारी पार्टी सबसे पहले जातिगत जनगणना की मांग करती है। जाति जनगणना से ही देश में जनता की सरकार शुरू होगी।
बेटी से मिलने थाईलैंड गई थी, घूमने नहीं
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से अपनी थाईलैंड यात्रा पर उनके कमेंट को लेकर पूछा है कि जब उनके पास सारी जानकारी है, तो वह झूठ क्यों बोलते हैं। प्रियंका ने कहा कि वह अपनी बेटी से मिलने थाईलैंड गई थीं, जो अमित शाह चुनावी रैलियों में बता रहे हैं। अमित शाह तो बहुत जानकारी रखते हैं। खासकर महिलाओं की। कहां जा रही हैं, किससे मिल रही हंै। मैं अपनी बेटी से मिलने गई थी थाईलैंड कुछ दिनों पहले तो अपनी चुनावी सभा में कह रहे थे। हां मैं गई थी। मगर अमित शाह ये बताएं कि उनको ये जानकारी कैसे मिली। जब वह सारी जानकारी रखते हैं तो झूठ क्यों बोलते हैं।