खेल

दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला से सबक लेकर प्रो लीग के लिये तैयार नई कप्तान सलीमा

दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला से सबक लेकर प्रो लीग के लिये तैयार नई कप्तान सलीमा

FIH Pro League  के यूरोपीय चरण में नये सिरे से शुरूआत करना चाहेंगी- कप्तान सलीमा

जैरी रोम में सितसिपास को हराकर पहले एटीपी 1000 सेमीफाइनल में

बेंगलुरू
 भारतीय महिला हॉकी टीम की नई कप्तान सलीमा टेटे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से सबक लेकर बेल्जियम के एंटवर्प में शुरू हो रहे एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण में नये सिरे से शुरूआत करना चाहेंगी।

पूर्व कप्तान सविता पूनिया के साथ भारत ने भुवनेश्वर और राउरकेला में प्रो लीग के पहले चरण में आठ मैचों में दो ही जीत दर्ज की और नौ टीमों में छठे स्थान पर खिसक गई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोस्ताना श्रृंखला से पहले सलीमा को टीम की कमान सौंपी गई जबकि नवनीत कौर को उपकप्तान बनाया गया। भारत ने श्रृंखला 4.2 से जीती।

सलीमा ने बेल्जियम रवाना होने से पहले कहा, ‘‘भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान होने के नाते एफआईएच हॉकी प्रो लीग के यूरोपीय चरण के लिये इस प्रतिभाशाली टीम की अगुवाई करना गर्व की बात है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके देश को गौरवान्वित करने की कोशिश करेंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया श्रृंखला से हमने सबक लिया है और यूरोप में मजबूत टीमों के खिलाफ उस पर अमल करेंगे। टीमवर्क, प्रतिबद्धता और जुझारूपन से हम हर मैच में छाप छोड़ना चाहेंगे।’’

भारत को पहले मैच में बुधवार को अर्जेंटीना से खेलना है। इस चरण के मैच बेल्जियम और इंग्लैंड में होंगे। एंटवर्प में 26 मई तक मैच होंगे जबकि लंदन में एक से नौ जून तक मैच होंगे।

 

जैरी रोम में सितसिपास को हराकर पहले एटीपी 1000 सेमीफाइनल में

रोम
 निकोलस जैरी ने छठी वरीयता प्राप्त और 2022 के फाइनलिस्ट स्टेफानोस सितसिपास को 3-6, 7-5, 6-4 से हराकर इटालियन ओपन में अपने पहले एटीपी मास्टर्स 1000 सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

इंफोसिस एटीपी स्टैट्स के अनुसार, 28 वर्षीय ने दो घंटे और 38 मिनट के थ्रिलर के दौरान मानसिक दृढ़ता का प्रदर्शन किया, जिसके दौरान उन्होंने 13 में से 11 ब्रेक प्वाइंट का सामना किया।

रोम में लगातार तीसरी बार सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए सितसिपास की खोज को विफल करने के लिए, चिली के खिलाड़ी ने बेसलाइन से अथक शक्ति का प्रदर्शन किया, जिसमें 166 किलोमीटर प्रति घंटे की जोरदार सर्विस सहित 23 फोरहैंड विनर्स शामिल थे।

शुक्रवार को सेमीफाइनल में जैरी का सामना 14वीं वरीयता प्राप्त टॉमी पॉल से होगा। सैंटियागो मूल निवासी ने पिछले साल रौलां गैरो में अपनी एकमात्र भिड़ंत जीती थी।

 

 

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com