स्वास्थ्य

इन संकेतों को पहचानें: खराब कोलेस्ट्रॉल के लक्षण

बढ़ता हुआ कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर का दुश्मन है, इससे खून की नसों में प्लाक जमने लगता है, जो ब्लॉकेज पैदा करता है. जो आगे चलकर हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक और स्ट्रोक का कारण बन सकता है. कोलेस्ट्रॉल एक चिपचिपा पदार्थ है जिसका निर्माण हमारे लिवर में होता है, ये हेल्दी सेल्स को बनाने में मदद करता है. हालांकि अगर आप ज्यादा ऑयली और अनहेल्दी फूड आइट्म खाएंगे तो बॉडी में बैड कोलेस्ट्रॉल बनने लगता है और फिर यही खतरे की वजह बन जाता है. इस परेशानी को वक्त रहते पहचानना जरूरी है, आइए जानते हैं कि कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के दौरान हमारा शरीर क्या क्या इशारे देता है.

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण

1. सीने में दर्द

सीने में दर्द होना कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का एक बड़ा लक्षण होता है. जब आपको अचानक चेस्ट पेन होने लग जाए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें, ये दर्द कुछ दिनों के लिए हो सकता है, चेट पेन दिल की बीमारियो का भी लक्षण है, इसलिए ये बेहद खतरनाक है.

2. खूब पसीना आना

गर्मियों के मौसम में और बहुत ज्यादा वर्कआउट करने पर पसीना आना आम बात है, लेकिन अगर नॉर्मल कंडीश या सर्दियों में भी खूब पसीना आने लगे तो समझ जाएं कि ये हाई कोलेस्ट्रॉल और दिल की बीमारियों के लक्षण हैं.

3. वजन बढ़ना

अगर आपका वजन तेजी से बढ़ रहा है, तो समझ जाएं कि ऐसा बैड कोलेस्ट्रॉल में इजाफे के कारण हो रहा है. इस लक्षण को बिलकुल भी नजरअंदाज न करें और जहां तक हो सके फिजिकल एक्टिविटीज बढ़ा दें और हेल्दी डाइट लेना शुरू कर दें.

4. स्किन का कलर बदलना

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर हमारा शरीर कई तरह के इशारे देता है, जिसमें स्किन का रंग बढ़ना भी शामिल है. ऐसी कंडीशन में त्वचा पर पीले चकत्ते नजर आ सकते हैं, इसलिए वक्त रहते लिपिड प्रोफाइल टेस्ट करना जरूरी है

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com