बिलासपुर
तहसील कार्यालय में एक शिक्षक से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार राजस्व निरीक्षक संतोष देवांगन को कलेक्टर ने निलंबित करते हुए उसे भू अर्जन शाखा में अटैच किया है।
मालूम हो कि बीते शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने देवांगन को उसके कार्यालय में ही एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। उसे गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था। जेल में बंद रहने की अवधि 24 घंटे पूरी होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है । कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए उसे भू-अर्जन शाखा में अटैच किया है।
एफआईआर के मुताबिक एक शिक्षक प्रवीण कुमार ने अतिरिक्त तहसीलदार कार्यालय में अपनी जमीन के सीमांकन का आवेदन लगाया था। इस काम के लिए आरआई ने 2.5 लाख रुपये की मांग की थी। इसकी पहली किश्त के रूप में शिक्षक ने एसीबी के जाल बिछाने के बाद एक लाख रुपये देवांगन के हाथ में दिए थे। रिश्वत की रकम एसीबी ने उसके पास से तुरंत बरामद कर ली थी।