राजनीती

नकुलनाथ ने दी कार्यकर्ताओं को दी सतर्क रहने की सलाह

 नकुलनाथ ने दी कार्यकर्ताओं को दी सतर्क रहने की सलाह

फिर एक्टिव हुए Kamalnath, क्या छिंदवाड़ा में BJP के साथ हो गया खेल?

क्या काउंटिंग को लेकर डरी हुई है कांग्रेस! चुनाव नतीजों से पहले MP Congress करेगी बड़ा फैसला

छिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. यही कारण है कि लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ अभी से तैयारियों में जुट गए हैं. आपको बता दें प्रत्याशी नकुलनाथ ने रविवार को रानी कोठी में कार्यकर्ताओ की बैठक ली है. इस बैठक में नकुलनाथ ने कार्यकर्ताओं ये बताया कि इस सीट पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं, इसीलिए किसी भी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए.

विषम परिस्थितियों में हुआ चुनाव- नकुलनाथ

नकुलनाथ ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि, "सच्चे और ईमानदार कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाएगी. निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी. इस सफलता के हकदार आप लोग होंगे" "कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा, 'छिंदवाड़ा के इतिहास में ऐसा चुनाव आज तक नहीं हुआ" "विषम परिस्थिति में कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कांधे से कांधा मिलाकर साथ दिया"

छिंदवाड़ा सीट पर सबकी निगाहें

आपको बता दें कि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट का मतगणना स्थल पीजी कॉलेज को बनाया गया है. मध्य प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार छिंदवाड़ा में इस बार चुनाव के दौरान काफी गहमा गहमी के साथ ही जबदस्त टक्कर देखने को मिली है. कांग्रेस ने जहां एक तरफ नकुलनाथ को तो वहीं बीजेपी ने अपने जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा था. इस दौरान कई कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया था यही कारण है कि यह चुनाव काफी मायनों में कमलनाथ की साख का चुनाव भी माना जा रहा है तो वहीं बीजेपी के लिए यह चुनाव अग्नि परीक्षा से कम नहीं है.

फिर एक्टिव हुए Kamalnath, क्या छिंदवाड़ा में BJP के साथ हो गया खेल?

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. पूरे प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान हुआ. इसके बाद अब सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में कैद हो चुका है. अब सभी को इंतजार रिजल्ट का है. खासतौर पर मध्य प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाडा के रिजल्ट का सबको इंतजार है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां प्रदेश भर की अन्य सीटों की अपेक्षा सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. यही कारण है कि अब कमलनाथ पूरे फुलफॉर्म में नजर आ रहे हैं.

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. पूरे प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान हुआ. इसके बाद अब सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में कैद हो चुका है. अब सभी को इंतजार रिजल्ट का है. खासतौर पर मध्य प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाडा के रिजल्ट का सबको इंतजार है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां प्रदेश भर की अन्य सीटों की अपेक्षा सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. यही कारण है कि अब कमलनाथ पूरे फुलफॉर्म में नजर आ रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा "कांग्रेस के न्याय पत्र ने देश के नागरिकों में नयी आशा और ऊर्जा का संचार किया है.  चुनाव के पहले चार चरणों में मतदाता कांग्रेस के पक्ष में आए हैं. और बाक़ी के तीन चरण में उससे भी ज़्यादा समर्थन कांग्रेस पार्टी को देने वाले हैं. जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस॥"

क्या काउंटिंग को लेकर डरी हुई है कांग्रेस! चुनाव नतीजों से पहले MP Congress करेगी बड़ा फैसला

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चारों चरण संपन्न हो चुके हैं. प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में लॉक हो चुकी है. अब सभी को नतीजों के लिए 4 जून का इंतजार है. इस बीच कांग्रेस ने बड़ी बैठक बुलाई है. मध्य प्रदेश में 27 लोकसभा सीटों के कांग्रेस प्रत्याशी समेत प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता इस बैठक में शामिल होंगे.

    जानकारी के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सुबह 11 बजे ये बड़ी बैठक शुरू होगी. इस महत्वपूर्ण बैठक में मध्य प्रदेश के कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशियों के साथ पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और पूर्व सीएम कमलनाथ शामिल होंगे.  

4 जून को लेकर रणनीति बनाएगी कांग्रेस

आज होने वाली कांग्रेस की बड़ी बैठक में 4 जून की रणनीति तैयार की जाएगी. कांग्रेस के सभी लोकसभा प्रत्याशियों को चुनावी नतीजे वाले दिन के लिए सतर्क रहने और सावधानी रखने को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही साथ काउंटिंग एजेंट्स को प्रशिक्षित करने पर चर्चा इस बैठक के दौरान की जाएगी. ये भी जा रहा है कि ये चुनावी समीक्षा बैठक है, जिसमें एक तरह से चुनावी परिणाम आने से पहले फीडबैक लिया जाएगा, इसके साथ ही आगे के लिए रणनीति तैयार की जाएगी.

काउंटिंग से पहले कांग्रेस की बड़ी बैठक

मध्य प्रदेश में 4 फेज के लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं, अब कांग्रेस का फोकस चुनावी परिणाम पर हो चला है. दरअसल, कांग्रेस बार-बार ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर भी आरोप लगा रही है और इसे लेकर डरी हुई नजर आ रही है. कांग्रेस प्रत्याशी स्ट्रांग रूम के बाहर पहरेदारी कर रहे हैं. अब काउंटिंग से पहले ये बड़ी बैठक बुलाई गई है.

About the author

Satyam Tiwari

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com