छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा सांसद व कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी नकुलनाथ सोमवार को स्ट्रॉन्ग रूम पंहुचे और वहा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सांसद नकुल नाथ ने ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीते दिनों सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए थे। जिसके बाद रिकॉर्डिंग की मांग कलेक्टर से की गई थी लेकिन कलेक्टर शिलेंद्र सिंह ने रिकॉर्डिंग उपलब्ध नहीं कराई अब इस बात की शिकायत भोपाल जाकर निर्वाचन आयोग में की जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) की शिकायत करने की बात कही है। छिंदवाड़ा में सोमवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, 'रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से यहां कुछ कैमरे बंद हो गए थे। हमने छिंदवाड़ा कलेक्टर से स्ट्रॉन्ग रूम की हर दिन की रिकॉर्डिंग मांगी है लेकिन कलेक्टर ने ध्यान नहीं दिया।