तकनीकी

क्या होगा iPhone 16 Pro सीरीज में खास?

नई दिल्ली

आईफोन यूजर्स को हमेशा ही लेटेस्ट फोन की तलाश रहती है. कुछ यूजर्स आईफोन के लेटेस्ट मॉडल को खरीदने का इंतजार करते हैं तो कुछ उसके नई फीचर्स को जानने का. इसी बीच नए आईफोन सीरीज को लेकर एक अहम जानकारी मिली है. माना जा रहा है कि इस साल सितंबर के महीने तक आईफोन 16 लॉन्च हो सकता है. लॉन्चिंग से पहले आईफोन 16 से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 16 Pro में कोई भी बटन नहीं मिलेगा. कंपनी फिजिकल बटन्स की जगह पर आपको कैपेटिव बटन दे सकती है, जो हैप्टिक रिस्पॉन्ड के साथ आएगी. ये बटन्स प्रेशर सेंस करके असली बटन की तरह काम करेंगी. इसके अलावा कंपनी एक बटन क्विक वीडियो कैप्चर करने के लिए दे सकती है.
साथ ही एक्शन बटन भी देखने को मिलेगा. लेटेस्ट मॉडल्स में हमें पंच होल कटआउट वाला डिजाइन दिया जाएगा. इसके साथ ही USB Type-C पोर्ट मिलेगा, जैसा iPhone 15 सीरीज में दिया गया था. iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में बड़ी स्क्रीन मिल सकती है.

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को एप्पल कंपनी की तरफ इस साल black, white, silver, grey और Natural Titanium और नए रोज कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है. Apple इस साल की दूसरी छमाही में iPhone 16 लाइनअप लॉन्च करने की तैयारी में है. लॉन्च से पहले ही इस फोन से जुड़ी कई लीक्स और तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.

इसके साथ ही, एक बिल्कुल नया मेन कैमरा सेंसर हो सकता है, जो शायद मौजूदा 48-मेगापिक्सल रेजोल्यूशन जैसा ही होगा, लेकिन “स्टैक्ड सेंसर टेक्नॉलॉजी” का इस्तेमाल करेगा. रिपोर्ट के अनुसार, यह टेक्नॉलॉजी सेंसर के “फोटो डायोड” को उसी पिक्सल साइज में काफी बड़ा बनाने की अनुमति देता है. इसका मतलब है कि कैमरा कम रोशनी में भी बेहतर फोटो ले सकेगा.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com