बिलासपुर.
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेनों का विस्तार किया है। गर्मी के दिनों में यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए बिलासपुर-यशवंतपुर-बिलासपुर के मध्य चलने वाली ट्रेन को अतिरिक्त पांच फेरे चलाई जाएगी। रेलवे प्रशासन की ओर से ग्रीष्म कालीन अवकाश के दौरान यात्रियों को कंफर्म सीट के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है.
इसके लिए बिलासपुर-यशवंतपुर-बिलासपुर के मध्य 08291/08292 बिलासपुर-यशवंतपुर-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 मई तक 9 फेरे किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुये इस गाड़ी के परिचालन का विस्तार 17 जून 2024 तक पांच फेरे किया जा रहा है। इस दौरान ये गाडियां दोनों दिशाओं में अतिरिक्त पांच-पांच फेरे के लिए चलेगी।
परिचालन में विस्तार होने के बाद गाड़ी संख्या 08291 बिलासपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर से 01, 04, 08, 11 और 15 जून को प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को अतिरिक्त पांच फेरे के लिए तथा गाड़ी संख्या 08292 यशवंतपुर-बिलासपुर समर एक्सप्रेस, यशवंतपुर से 03 ,06, 10, 13 व 17 जून को प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को अतिरिक्त पांच फेरे के लिए चलाई जाएगी।