व्यापार

शेयर बाजार ने रचा इतिहास, ऑलटाइम हाई पर निफ्टी, निवेशकों की बल्ले-बल्ले!

मुंबई

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच शेयर बाजार (Stock Market) में गुरुवार को शानदार तेजी आई है. निफ्टी आज इतिहास बनाते हुए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. इंट्राडे के दौरान निफ्टी ने 22,806.20 लेवल को टच किया है. हालांकि कुछ देर बाद निफ्टी 228.45 अंक चढ़कर 22,826.25 पहुंच गया.

बीते तीन कारोबारी दिनों से शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही थी, लेकिन गुरुवार को एक बार फिर बाजार उछाल भरने लगा. धीमी शुरुआत के बाद अचानक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के Sensex और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के Nifty में जोरदार तेजी आ गई है. BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स Sensex बुधवार को 74,221 के स्तर पर बंद हुआ था और गुरुवार को ये 74,253 पर ओपन हुआ. फिर अचानक से ये इंडेक्स उछाल भरने लगा और दोपहर 11.30 बजे पर ये 444.23 अंक उछलकर 74,665.29 के स्तर पर कारोबार करने लगा.

निफ्टी ने आज रचा इतिहास
NSE का Nifty बढ़त के साथ 22614 के स्तर पर ओपन हुआ था और कुछ ही देर में ये रफ्तार भरते हुए 22800 लेवल को पार कर गया. बीते कारोबारी दिन बुधवार को निफ्टी 22,597.80 के लेवल पर क्लोज हुआ था. वहीं सेंसेक्‍स की बात करें तो यह आज दिन के कारोबार के दौरान 74,991.08 पर पहुंच गया है. बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 27 शेयरों में तेजी आई है. एक्सिस बैंक ने करीब 4 फीसदी की उछाल दर्ज की है.

इन शेयरों में आई शानदार तेजी
निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा 5 फीसदी की तेजी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में है. उसके बाद एक्सिस बैंक और एलएंडटी के शेयर में करीब 3 फीसदी की तेजी है जबकि मिडकैप सेगमेंट में फिर रेलवे स्टॉक्स का जलवा है. RVNL के शेयर में 8 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. इसके साथ ही IRFC के शेयर में दमदार 7 फीसदी की रैली है.

निफ्टी के 100 शेयर 52 वीक के हाई पर
एनएसई लिस्‍टेड 2,572 शेयरों में से कारोबार हो रहा था, जिसमें से 1,220 शेयर उछाल पर कारोबार कर रहे थे. जबकि 1,242 शेयरों में गिरावट जारी है. वहीं 110 शेयर अनचेंज हैं. 101 शेयर 52 सप्‍ताह के हाई लेवल पर कारोबार कर रहे थे, जबकि 17 शेयर 52 सप्‍ताह के लो पर हैं. 79 शेयरों में अपर सर्किट देखा जा रहा है, जबकि 56 शेयर गिरावट पर हैं.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com