बिलासपुर.
बिलासपुर में सीपत थाना के तहतपन्धी मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कोयले से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में मोड़ के पास खड़ी एक बच्ची और तीन पुरुष ट्रेलर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सिम्स हॉस्पिटल लाया गया वहीं कुछ को अपोलो भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सीपत स्थित चंगोरी निवासी शिव शंकर जो शुक्रवार की दोपहर अपनी बच्ची कृष्णा कुमारी को पैर का इलाज कराने के लिए सीपत स्थित पास के अस्पताल ले जा रहा था। इसी बीच वे लगरा पुल के आगे पन्धी मोड़ के पास ही पहुंचे थे जहां एक होटल में नाश्ता करने के बाद बगल के एक पेड़ की छांव के नीचे खड़े होकर पानी पीने लगे। बताया जा रहा है कि उनके साथ दो अन्य लोग भी पेड़ के छाया के नीचे खड़े हुए थे। इसी बीच कोयले से भरी तेज रफ्तार ट्रेलर इसी मोड़ के पास ही अनियंत्रित होकर यहां खड़े एक बच्ची और तीन पुरुष के ऊपर पलट गई। इस घटना में शिव शंकर और उसकी बच्ची कृष्णा कुमारी सहित दो अन्य पुरुषों को गंभीर चोटे आई है। मौके पर मौजूद क्षेत्रवासियों और रहवासियों ने इसकी सूचना मौके से सीपत पुलिस को दी। घटना में घायल कृष्णा कुमारी और शिव शंकर को इलाज के सिम्स लाया गया तो वहीं दो अन्य को अपोलो अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है। सीपत पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।