खेल

केकेआर को खिताब जीतने के लिए 114 रन चाहिए, हैदराबाद बुरी तरह पस्त

नई दिल्ली
आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 फाइनल खेला जा रहा है। केकेआर को खिताब जीतने के लिए 114 रन चाहिए। एसआरएच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई। यह आईपीएल फाइनल इतिहास का सबसे छोटा स्कोर है। हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान पैट कमिंस (19 गेंदों में 24, दो चौके, एक सिक्स) ने बनाए। कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने तीन जबकि मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट चटकाए। वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन और वरुणच चक्रवर्ती ने एक-एक शिकार किया। टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी एसआरएच ने निराशाजनक आगाज किया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (2) को स्टार्क ने पहले ओवर में बोल्ड किया। ट्रेविस हेड का खाता नहीं खुला। उन्हें वैभव ने दूसरे ओवर में अपने जाल में फंसाया। राहुल त्रिपाठी (9) का बल्ला भी नहीं चला।

एडेन मार्करम ( 20) ने नितीश रेड्डी (13) के साथ हैदराबाद की पारी को संभालने का प्रयास किया मगर कामयाब नहीं हुए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी की। हैदराबाद की आधी टीम 62 रन पर पवेलियन लौट चई। शाहबाज अहमद (8) और अब्दुल समद (4) प्लॉप रहे। कमिंस ने जयदेव उनादकट (4) के साथ नौवें विकेट के लिए 23 रन जोड़े और एसआरएच को सैकड़े के पार पहुंचाया। आउट आउट होने वाले आखिरी प्लेयर रहे। केकेआर चौथी जबकि एसआरएच तीसरी बार फाइनल खेली रही है। कोलकाता ने अभी तक दो ट्रॉफी अपने नाम की हैं। उसने 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की अगुवाई में खिताब जीता। गंभीर अब केकेआर के मेंटोर हैं और फ्रेंचाइजी 10 साल बाद खिताबी सूखा खत्म करने की फिराक में होगी। वहीं, कमिंस ब्रिगेड ने क्वालीफायर-2 में बाजी मारकर फाइनल में जगह बनाई। एसआरएच ने एकमात्र ट्रॉफी 2016 में हासिल की थी। उस वक्त डेविड वॉर्नर एसआरएच के कप्तान थे।

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com