नई दिल्ली
आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। इस मैच में कोलकाता की शानदार गेंदबाजी ने हैदराबाद को आईपीएल फाइनल के इतिहास के सबसे कम स्कोर पर रोक दिया। हैदराबाद की टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई। इस मैच में कोलकाता के गेंदबाजों का जलवा रहा, वहीं हैदराबाद के बल्लेबाजों के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ। टीम का कोई बल्लेबाज इस मैच में 30+ का स्कोर नहीं बना सका। आईपीएल इतिहास में अब तक 17 फाइनल खेले गए हैं और उसकी 34 पारियों में यह पहली बार है जब किसी एक टीम का कोई बल्लेबाज या एक पारी के दौरान कोई बल्लेबाज 30 या इससे ज्यादा रन नहीं बना सका। कप्तान पैट कमिंस 24 रन के साथ टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे।
एसआरएच का सबसे कम स्कोर (आईपीएल)
स्कोर खिलाफ जगह साल
96 मुंबई हैदराबाद 2019
113 मुंबई हैदराबाद 2015
113 कोलकाता चेन्नई 2024
114 पंजाब दुबई 2020
आईपीएल फाइनल में सातवां विकेट गिरने पर सबसे कम स्कोर
स्कोर टीम खिलाफ जगह साल
57/7 सीएसके एमआई कोलकाता 2013
77/7 एसआरएच केकेआर चेन्नई 2024
79/7 एमआई आरपीएस हैदराबाद 2017
92/7 आरसीबी सीएसके चेन्नई 2011
ट्रेविस हेड की पिछली चार पारियां
रन गेंद खिलाफ स्टेज
0 1 पंजाब लीग
0 2 कोलकाता क्वालिफायर-1
34 28 राजस्थान क्वालिफायर-2
0 1 कोलकाता फाइनल
इस मैच में कोलकाता के सभी छह गेंदबाजों ने विकेट लिए। आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा को दो-दो विकेट मिले। वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला। आईपीएल फाइनल में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब किसी एक टीम के छह अलग-अलग गेंदबाजों ने विकेट लिए हों। इससे पहले 2013 में ईडन गार्डेन्स में मुंबई और चेन्नई के बीच मैच के दौरान मुंबई के गेंदबाजों ने ऐसा किया था।
आईपीएल फाइनल में कोलकाता के गेंदबाजों का प्रदर्शन
खिलाड़ी विकेट रन दिए
मिचेल स्टार्क 2 14
वैभव अरोड़ा 1 24
हर्षित राणा 2 24
सुनील नरेन 1 16
आंद्रे रसेल 3 19
वरुण चक्रवर्ती 1 9
आईपीएल 2024 में एसआरएच के लिए सबसे कम पावरप्ले स्कोर
स्कोर खिलाफ जगह
37/2 राजस्थान हैदराबाद
40/3 पंजाब मुल्लांपुर
40/3 कोलकाता चेन्नई
45/4 कोलकाता अहमदाबाद
आईपीएल 2024 में कोलकाता के स्पिनर्स ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। इस सीजन मिडिल ओवर्स यानी सात से 15 ओवर्स के बीच वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए हैं। वहीं, केकेआर के ही सुनील नरेन 13 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। केकेआर के ही आंद्र रसेल 12 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। श्रेयस अय्यर आईपीएल फाइनल में दो अलग-अलग फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने वाले पहले कप्तान बन गए। 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन तब टीम मुंबई से हार गई थी। अब 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनकी कप्तानी में खिताब जीता है।
आईपीएल 2024 में मध्य ओवरों में सर्वाधिक विकेट (7-15)
खिलाड़ी का नाम टीम विकेट की संख्या
वरुण चक्रवर्ती कोलकाता 17
सुनील नरेन कोलकाता 13
आंद्रे रसेल कोलकाता 12
युजवेंद्र चहल राजस्थान 12
कुलदीप यादव दिल्ली 12
कोलकाता के लिए मिचेल स्टार्क ने कमाल कर दिया। लीग स्टेज तक मामूली प्रदर्शन करने वाले स्टार्क ने प्लेऑफ में गजब का प्रदर्शन किया। जैसे-जैसे टी20 विश्व कप नजदीक आ रहा है, स्टार्क भी फॉर्म में लौट रहे हैं। इस सीजन स्टार्क ने लीग राउंड के दौरान 12 मैचों में 12 विकेट लिए थे। वहीं, प्लेऑफ में दो मैचों में उन्होंने पांच विकेट लिए और कोलकाता की जीत में अहम भूमिका निभाई। यही किरदार स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले साल वनडे विश्व कप में निभाया था। 2023 वनडे विश्व कप में स्टार्क ने ग्रुप स्टेज में आठ मैचों में 10 विकेट लिए थे। वहीं, नॉकआउट स्टेज में स्टार्क ने दो मैचों में छह विकेट लिए थे।
कोलकाता ने फाइनल में 10.3 ओवर में जीत हासिल की। उन्होंने 57 गेंद रहते जीत हासिल की। यह आईपीएल प्लेऑफ या नॉकआउट स्टेज में गेंद शेष रहने के मामले में सबसे बड़ी जीत है। वहीं, कोलकाता के लिए गेंद शेष रहने के मामले में दूसरी सबसे बड़ी जीत है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गेंद शेष रहने के मामले में यह आईपीएल में सबसे बड़ी जीत है। इस सीजन कोलकाता ने खिताब जीतने तक सिर्फ तीन मैच गंवाए। यह एक रिकॉर्ड है। इस मामले में कोलकाता ने राजस्थान रॉयल्स की बराबरी की। 2008 में राजस्थान की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में तीन मैच गंवाए थे और चैंपियन बनी थी। 2022 में चैंपियन बनी गुजरात की टीम ने चार मैच गंवाए थे।