रायपुर
रायपुर नगर निगम के अंतर्गत कितना बड़ा भी गोलमाल हो जाए वो कम ही है, ताजा मामला ये है कि चौबे कॉलोनी स्वामी आत्मानंद सरोवर (करबलातालाब) को सौंदर्यीकरण के नाम पर तालाब के एक ओर के पाथवे को बन्द कर तालाब को पाटे जाने की शिकायत मिलने पर भाजपा पार्षद दल नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के नेतृत्व में सोमवार को स्पाट पर पहुँच कर जोन आयुक्त और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को मौके पर ही बुलाया। आम जनता के लिए बनाए गए वाकिंग पाथवे को बन्द कर उसमें पड़ी निर्माण सामग्री को दिखाते हुए पूछा गया कि क्या इस निर्माण की जानकारी आपको है या नही इस पर अधिकारियों ने अनभिज्ञता जाहिर की तब भाजपा पार्षद दल ने अवैध निर्माण की सामग्री लोहे के छड़, सीमेंट इत्यादि की जब्ती कराते हुए कहा कि हम तालाब की एक इंच भी जमीन पटने नही देंगे। श्रीमती चौबे के साथ वरिष्ठ पार्षद मृत्युंजय दुबे, अमर बंसल, दीपक जायसवाल, सरिता आकाश दुबे व अन्य पार्षद शामिल थे।
मीनल चौबे ने कहा कि बहुत ही आश्चर्यजनक बात है कि अवैध निर्माण कब्जा करने के लिहाज से हो रहा है और जोन कमिश्नर से लेकर अधिकारी-कर्मचारी कहते हैं कि उन्हे नहीं मालूम,तो आखिर किनके संरक्षण में काम हो रहा है। कोई भी बिल्डर, एजेंसी या रसूकदार क्यों न हों अवैध काम तो होने नहीं देंगे। कार्रवाई होकर रहेगी क्योंकि अब राज्य में भाजपा की सरकार है। पूर्ववर्ती सरकार के संरक्षण में इस प्रकार के काम पिछले पांच सालों में चले हैं,अभी तो महज चेतावनी है आगे यदि फिर से काम हुआ तो पुलिस कार्रवाई होगी,जितने कब्जाधारी निर्माण है सबको हटाया जायेगा। आम लोगों को कोई असुविधा नहीं होगी और तालाब को पूरी तरह यथावत सरंक्षित रखा जायेगा।