देश

शराब पी, रातभर लाश के टुकड़े कर छीला मांस, कसाई ने खोले उस रात के राज

कोलकाता
 बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या मामले में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। घटना में गिरफ्तार प्रफेशलन कसाई ने पुलिस को जो बयान दिया है वह हिला देने वाला है। उसने बताया कि अनवारुल अजीम के शव के पास बैठकर उसने खूब शराब पी। उसके बाद बांग्लादेश सांसद के शरीर से खाल उताकर टुकड़े किए। उसे पूरे शरीर का मांस छीलने में सुबह हो गई। हत्यारे सांसद के 4.3 लाख रुपये लेकर मौके से चले गए और उनमें से एक उनकी शर्ट तक पहनकर भागा। पश्चिम बंगाल सीआईडी और ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की एक टीम मामले की जांच कर रही है।

बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या बेहद वीभत्स तरीके से की गई थी। सांसद को उनके ही दोस्त अख्तरुज्जमां ने मरवा दिया था, जिसके साथ वह सोने का अवैध कारोबार कोलकाता से ही चलाते थे। बांग्लादेशी एजेंसियों का कहना है कि इसी धंधे के चलते शायद दोनों में विवाद हुआ था और बात में सांसद की हत्या तक जा पहुंची। अमेरिका में रहने वाले अख्तरुज्जमां ने फिर अपने ही सांसद मित्र की 5 करोड़ टका देकर हत्या करा दी। कोलकाता में इस हाईप्रोफाइल और वीभत्स हत्याकांड ने स्थानीय प्रशासन को भी हिला दिया।

इस हत्याकांड को लेकर अब तक कई लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें से एक जिहाद नाम का कसाई भी है। उसने ढाका पुलिस और सीआईडी को पूछताछ में बताया है कि वह शराब पीकर पूरी रात सांसद के शव को काटता रहा। उसने पूछताछ में बताया है कि हत्यारे कोलकाता के उस फ्लैट से 4.3 लाख रुपये लेकर निकले। यही नहीं शव को काटने वाले कसाई ने सांसद की ही शर्ट पहन ली थी। हत्या में शामिल एक आरोपी मोहम्मद सियाम हुसैन के बारे में कहा जा रहा है कि वह नेपाल में छिपा है और वही यह कैश भी ले गया था। इंटरपोल की मदद उसे खोजने की कोशिशें की जा रही हैं। वहीं मुख्य आरोपी अख्तरुज्जमां को लेकर कहा जा रहा है कि वह शायद पहले ही अमेरिका भाग चुका है।

पूछताछ में मुंबई में रहने वाले बांग्लादेशी मूल के कसाई जिहाद ने बताया कि वह 13 मई की पूरी रात शव को काटता ही रहा। उसने ऐसा करने के लिए पहले खूब शराब पी थी। इसके बाद वह सुबह सांसद की ही शर्ट पहनकर बाहर निकला। इसकी वजह यह थी कि खुद उसकी शर्ट में बहुत सारा खून लग गया था। बंगाल की सीआईडी टीम और बांग्लादेश की पुलिस ने सोमवार को सांसद के मर्डर का सीन रीक्रिएट किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सांसद उस फ्लैट में दोपहर को 3 बजे आए थे, जहां उनकी हत्या हुई थी। उनके साथ शिमुल और फैसल नाम के दो शख्स थे, जो हत्या में शामिल थे। इन लोगों को अख्तरुज्जमां ने ही सांसद की हत्या के लिए सुपारी दी थी।

सांसद के फ्लैट में जाने से पहले ही मौजूद थे कसाई समेत दो लोग

सांसद जब फ्लैट में ले जाए गए तो उससे पहले वहां कसाई का काम करने वाला जिहाद और सियाम मौजूद थे। अब तक मिली जानकारी के अनुसार हत्यारों ने सांसद को गला दबाकर मार डाला और फिर शव के कसाई को देकर टुकड़े करा डाले। यही नहीं हल्दी का लेप लगा दिया गया ताकि बदबू न आए और खाल तक उतार ली। अब तक इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सांसद को फ्लैट तक बहकाकर ले जाने वालों में एक महिला भी थी। इसलिए माना जा रहा है कि सांसद को फंसाने के लिए हनी ट्रैप का इस्तेमाल किया गया।

खून से सन गए थे कपड़े
पूछताछ के दौरान मुंबई के कसाई जिहाद हौलादार (24) ने बताया कि 13 मई की रात शव को काटने का काम जारी रहा। इस दौरान उन्होंने शराब पी थी। रात भर वह शराब पीता रहा और शव से मांस छीलता रहा। इस काम में उसके कपड़े बुरी तरह से खून में खराब हो गए थे। उसने सांसद के कपड़े पहने और वहां से निकल गया।

कमरे में घुसते ही सांसद को किया बेहोश
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सांसद दोपहर 3 बजे फैसल और शिमुल भुनियान के साथ फ्लैट में दाखिल हुए और अपने जूते बाहर छोड़ गए। सेलेस्टी रहमान ऊपर के कमरे में थे। अंदर जिहाद हौलादार और सियाम मौजूद थे। जिहाद के अनुसार, कमरे में घुसते ही सांसद को क्लोरोफॉर्म देकर बेहोश कर दिया गया। फिर उनका दम घोंटकर हत्या कर दी गई। वहां एक सीसीटीवी कैमरा था, जिसे सेलेस्टी ने पहले ही कपड़ा लगाकार टेप से चिपका दिया था।

बाथरूम में किए टुकड़े
हत्या के बाद शव को बाथरूम में ले जाया गया, जहां उसके टुकड़े किए गए। हड्डियों और मांस को अलग करके अलग-अलग थैलों में पैक किया गया। सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा के बाद खुफिया अधिकारियों ने बताया कि शाम करीब 4 बजे सांसद के जूते अंदर ले जाए गए। जिहाद ने बताया कि भांगर में बागजोला नहर पर कृष्णमती पुल के पास शव के टुकड़ों को फेंका गया। सांसद के मोबाइल फोन और कपड़ों को गबतला मार्केट के पास फेंका गया। खोपड़ी के टुकड़ों को शासन के पास एक तालाब में फेंका गया।

इस बीच, सियाम सांसद का सिम कार्ड लेकर नेपाल भाग गया और बिहार से गुजरते हुए अपने फोन पर कई बार सिम एक्टिवेट किया। इसी कारण सांसद का मोबाइल टावर मुजफ्फरपुर में डिटेक्ट हुआ। हालांकि, पिछले चार दिनों के विपरीत, खराब मौसम के कारण पुलिस ने अनार के शरीर के अंगों को बरामद करने के लिए कोई तलाशी अभियान नहीं चलाया।

 

Tags

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com