व्यापार

गुडलक इंडिया का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 33 प्रतिशत बढ़कर 37 करोड़ रुपये पर

गुडलक इंडिया का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 33 प्रतिशत बढ़कर 37 करोड़ रुपये पर

टीएआरसी लिमिटेड का चौथी तिमाही में शुद्ध घाटा 52 करोड़ रुपये

चालू वित्त वर्ष 2024-25 में बैंकों की ऋण वृद्धि घटकर 14 प्रतिशत रह जाएगी:क्रिसिल

नई दिल्ली
 इस्पात विनिर्माता गुडलक इंडिया का बीते वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही का शुद्ध लाभ 33 प्रतिशत बढ़कर 37.21 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है।

एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी ने 27.96 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 766.97 करोड़ रुपये से बढ़कर 911.19 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर एक रुपये के अंतिम लाभांश को मंजूरी दी। इसके लिए आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है।

गुडलक इंडिया के चेयरमैन एम सी गर्ग ने कहा कि प्रतिकूल भू-राजनीतिक परिस्थितियों और कठिन बाजार स्थितियों के बावजूद, कंपनी उत्पाद और बाजार के लिहाज से बदलाव लाकर वृद्धि हासिल करने में सफल रही है।

 

टीएआरसी लिमिटेड का चौथी तिमाही में शुद्ध घाटा 52 करोड़ रुपये

नई दिल्ली
 रियल एस्टेट कंपनी टीएआरसी लिमिटेड का जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा 51.73 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले साल इसी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 1.56 करोड़ रुपये था।

टीएआरसी लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में कुल आय 92 प्रतिशत घटकर 10.36 करोड़ रुपये रह गई, जो 2022-23 की इसी तिमाही में 135.53 करोड़ रुपये थी।

समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध घाटा 77.44 करोड़ रुपये रहा। 2022-23 में शुद्ध लाभ 20.36 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023-24 में कुल आय घटकर 121.40 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि, कंपनी ने 1,612 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री बुकिंग हासिल की है।

चालू वित्त वर्ष 2024-25 में बैंकों की ऋण वृद्धि घटकर 14 प्रतिशत रह जाएगी:क्रिसिल

मुंबई
 देश की बैकिंग प्रणाली की ऋण वृद्धि में चालू वित्त वर्ष 2024-25 में दो प्रतिशत घटकर 14 प्रतिशत हो सकती है।घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 में बैकिंग प्रणाली की ऋण वृद्धि दर 16 प्रतिशत थी, यदि कोई एचडीएफसी विलय के प्रभाव को छोड़ दे।

रेटिंग एजेंसी के अनुसार, इस मंदी से वित्त वर्ष 2024-25 में(सकल घरेलू उत्पाद) जीडीपी वृद्धि दर भी घटकर 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है। यह वित्त वर्ष 2023-24 में 7.6 प्रतिशत थी।

क्रिसिल ने कहा कि धीमी जमा अभिवृद्धि ऋण वृद्धि पर नियंत्रण रख सकती है। हालांकि एजेंसी ने माना कि पिछले वर्ष जमा और ऋण वृद्धि के बीच का अंतर कम हुआ है।

एजेंसी ने कहा, ‘‘इस राजकोषीय वृद्धि को उच्च आधार प्रभाव, जोखिम भार में संशोधन और कुछ हद तक कम सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि से नियंत्रित किया जाएगा।’’

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि ऋण मांग के मूलभूत चालक मोटे तौर पर बरकरार हैं। निजी कॉर्पोरेट पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) में पुनरुद्धार खासकर वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही में वृद्धि को बढ़ावा दे सकते हैं।

इनक्रेड कैपिटल ने विक्रम अग्रवाल को किया सीओओ नियुक्त

नई दिल्ली,
 वित्तीय सेवा कंपनी इनक्रेड कैपिटल ने विक्रम अग्रवाल को अपना मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त करने की घोषणा की।

कंपनी ने बयान में कहा, वह इनक्रेड कैपिटल में प्रौद्योगिकी, संचालन, ग्राहक सेवा, अनुपालन और जोखिम प्रबंधन सहित महत्वपूर्ण कार्यों का नेतृत्व करेंगे। विक्रम इससे पहले जूलियस बेयर इंडिया से जुड़े थे। वहां उन्होंने मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) और मुख्य जोखिम अधिकारी (सीआरओ) के पद पर सेवाएं दी। वह निदेशक मंडल के सदस्य भी रहे।

सैमसंग ने भारत में लाँच किया गैलेक्सी एफ 55 5जी स्मार्टफोन

नई दिल्ली
कंज्‍यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने आज गैलेक्सी एफ-सीरीज स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ55 5जी को लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी शुरूआती कीमत 24999 रुपये है। कंपनी ने यहां कहा कि प्रीमियम वेगन लेदर फिनिश बैक पैनल के साथ गैलेक्सी एफ55 5जी का स्लीक और स्टाइलिश लुक इसे आकर्षक डिवाइस बनाता है। गैलेक्सी एफ55 5जी के साथ ही सैमसंग पहली बार एफ-सीरीज पोर्टफोलियो में उत्कृष्ट वीगन लेदर डिजाइन वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। यह सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले, शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 7 जेन1 प्रोसेसर, 45वॉट सुपर-फास्ट चार्जिंग, एंड्रॉएड अपग्रेड के चार जेनरेशंस और पांच साल की सुरक्षा अपडेट जैसी सेगमेंट-अग्रणी फीचर्स के साथ मौजूद है, ताकि आने वाले वर्षों के दौारन यूजर लेटेस्‍ट फीचर्स और बेहतर सुरक्षा का आनंद ले सकें।

सैमसंग इंडिया में एमएक्स डिवीजन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजु पुलन ने कहा कि गैलेक्सी एफ55 5जी के साथ, सैमसंग एफ-सीरीज में पहली बार सैडल स्टिच पैटर्न के साथ बेहतरीन वीगन लेदर का डिजाइन पेश करेगा। सैडल स्टिच पैटर्न के साथ बेहतरीन गुणवत्ता वाला वीगन लेदर का बैक पैनल और सुनहरे रंग में कैमरा डेको प्रीमियम खूबसूरती का आनंद देता है। इसमें 6.7 इंच फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले है। इसमें 4एनएम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो यूजर्स को मल्टी-टास्क की सुविधा देता है। उच्च-रिजॉल्यूशन और शेक-फ्री वीडियो और फोटो शूट करने के लिए 50 एमपी (ओआईएम) नो शेक कैमरा है, जो हाथ कांपने या आकस्मिक झटकों के कारण होने वाली धुंधली छवियों को हटा देता है। कैमरा सेटअप में 8 एमपी अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी शामिल है। इसमें 50 एमपी का उच्च रिज़ॉल्यूशन वाला फ्रंट कैमरा होगा।  सुपर फास्ट चार्जिंग वाले इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है। आठ जीबी रैम और 128 जीबी रॉम की कीमत 24999 रुपये, आठ जीबी रैम और 256 जीबी रॉम की कीमत 27999 रुपये और 12जीबी रैम तथा 256 जीबी राॅम मॉडल की कीमत 30999 रुपये है। इसकी बुकिंग आज से ही शुरू हो गयी है।

 

Tags

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com