सागर
जिले में दलित अंजना अहिरवार की संदिग्ध मौत के बाद मामले को तूल पकड़ते देख मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज खरई थाना क्षेत्र स्थित दलित परिवार के घर पहुंचे और परिजनों से बाचतीत कर घटना की पूरी जानकारी ली. दलित परिवार में एक के बाद एक तीन मौतों पर पीड़ित परिवार ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए.
पीड़ित परिवार से खरई थाना क्षेत्र स्थि बरोदिया नोनागिर गांव पहुंचे सीएम मोहन ने परिवार से मुलाकात के बाद पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए आर्थिक सहायता और बरोदिया नौनागिर गांव में एक पुलिस चौकी खोलने का ऐलान किया.
उत्पीड़न के खिलाफ राजीनामा के दबाव को लेकर हुई दलित हत्या
गौरतलब है उत्पीड़ने के खिलाफ राजीनामा के दबाव को लेकर सागर की खुरई थाना क्षेत्र के ग्राम बरोदिया नोनागिर में हुए राजेंद्र हत्याकांड और युवती अंजना अहिरवार की मौत के बाद सियासत हो गई है, बुधवार को बरोदिया नैनागिर पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया.
दलित परिवार से बात कर मध्य प्रदेश सीएम ने घटना की जानकारी
पीड़ित परिवार के घर पहुंचे सीएम मोह ने परिजनों से बात की और घटना की पूरी जानकारी ली, परिजनों ने प्रशासन पर सहयोग नहीं करने के गंभीर आरोप लगाए. मृतका के भाई ने बताया कि भाई नितिन की हत्या के बाद कलेक्टर ने लिखित में आश्वासन दिया था कि 10 दिन के अंदर पीड़ित पक्ष के मकान गिराए जाएंगे, उन्हें नौकरी दी जाएगी, लेकिन कुछ नहीं हुआ.
सीएम ने बरोदिया नोनागिर गांव में पुलिस चौकी खोलने का ऐलान किया
मुख्यमंत्री मोहन ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया और इस प्रकार की घटनाएं दोबारा ना हो इसकी निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए. वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बरोदिया नोनागिर में पुलिस चौकी खोलने की घोषणा की और पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए आर्थिक मदद देने का ऐलान किया.
घटना पर सीएम मोहन ने दुख जताया, बोले-सरकार परिजनों के साथ खड़ी है
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि आगे ऐसी घटनाएं न हो हम सब प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है, बार-बार ऐसी घटना हो रही है, इसलिए यहां पुलिस की चौकी काका इंतजाम करेंगे और ऐसा प्रबंध करेंगे दोबारा ऐसी घटना ना हो. सीएम ने कहा, मैं दुख किस घड़ी में परिवार के साथ हूं.
सीएम ने कांग्रेस को लिया आड़ो हाथ, बोले-ऐसी घटनाओं में राजनीति न करें
सीएम मोहन ने बताया कि हम घटना की जांच करवा रहे हैं. वहीं कांग्रेस को आड़ों हाथ लेते हुए सीएम ने कहा कि, मैं कांग्रेस से कहूंगा कि ऐसी घटनाओं में राजनीति न करें. उन्होंने कहा कि ऐसा घटना दोबारा ना हो, यह जरूरी है. उन्होंने जोड़ते हुए कहा कि सरकार सबके साथ खड़ी है और कोशिश करेगी कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.