रायपुर
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितिकी वर्ष 2024 की प्रथम छमाही बैठक रेल अधिकारी क्लब, उल्लास में समिति के अध्यक्ष व मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित की गई। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा.) एवं उपाध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पुस्तकें भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक एवं अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर श्री संजीव कुमार के द्वारा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर द्वारा प्रकाशित हिंदी पत्रिका ‘मुक्तांगन’ के प्रवेशांक का विमोचन किया गया।
बैठक के प्रारंभ में श्री आशीष मिश्रा, अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। उन्होंने अपने स्वागत भाषण में कहा कि अपने दैनिक कामकाज में आम बोलचाल की हिंदी का प्रयोग करें तथा समय झ्र समय पर विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं को लागू करें। आपके ऐसे ही छोटे-छोटे प्रयासों से राजभाषा हिंदी के प्रति अनुकूल वातावरण तैयार होगा। बैठक के दौरान नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर के सदस्य कार्यालयों की 1 जुलाई 31 दिसंबर तक की अवधि की राजभाषा प्रगति की समीक्षा सचिव श्री निकेश कुमार पाण्डेय द्वारा की गई, साथ ही विभिन्न मदों पर चर्चा की गई।
अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि "राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के दिशा-निदेर्शों के अनुसार प्रति छमाही नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित करना अनिवार्य होता है। बैठक में हुई चर्चा से हम सभी यह जान पाए कि विगत छ: माह के दौरान सदस्य कार्यालयों में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार की दिशा में क्या उल्लेखनीय परिवर्तन हुए तथा किन क्षेत्रों में और अधिक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। हम सभी यह संकल्प लें कि अगली छमाही बैठक के पूर्व हमारी जो भी कमियां हैं उन्हें हम अवश्य दूर कर लेंगे ताकि नराकास, रायपुर को गृह मंत्रालय का पुरस्कार प्राप्त हो सके।
वर्तमान में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर के कुल 76 सदस्य कार्यालय हैं। इस बैठक में 73 सदस्य कार्यालयों एवं उपक्रमों के अधिकारीगण उपस्थित हुए। बैठक का संचालन श्री निकेश कुमार पाण्डेय, सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर एवं राजभाषा अधिकारी, द.पू.म.रेलवे, रायपुर ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्त हुई।