नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट से अपनी जमानत अवधि एक सप्ताह बढ़ाने की अपील की थी। सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की यह याचिका मंजूर नहीं हुई है। इसके बाद अब गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह 2 जून को जेल जाने के लिए तैयार हैं। उनका कहना है कि मैं जेल जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। देश को बचाने के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़े थे, अगर देश को बचाने के लिए मुझे बार-बार जेल जाना पड़े तो मैं इसके लिए तैयार हूं। केजरीवाल का कहना है कि उन्हें गर्व है कि वह अपने देश को बचाने के लिए जेल जा रहे हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए जमानत दी थी। 1 जून को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान है। इसके उपरांत अरविंद केजरीवाल को जेल में सरेंडर करना है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निचली अदालत में अपनी नियमित जमानत की अर्जी भी लगाई है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि इनके पास मेरे खिलाफ एक भी सबूत नहीं है। यह कह रहे हैं कि केजरीवाल भ्रष्ट है। लोगों का कहना है कि अगर केजरीवाल भ्रष्ट है तो फिर दुनिया में कोई भी ईमानदार व्यक्ति नहीं है। इन लोगों के पास मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है।
केजरीवाल ने कहा कि ये कहते हैं कि 100 करोड़ रुपए की चोरी हुई है। इन्होंने 500 जगह रेड मारी, एक रुपया तक नहीं मिला तो फिर 100 करोड़ रूपया कहां है। खुद प्रधानमंत्री ने कहा है कि कोई रिकवरी नहीं हुई है और वह इसलिए क्योंकि केजरीवाल एक अनुभवी चोर है। जब मेरे खिलाफ कोई सबूत ही नहीं है तो फिर मुझे गिरफ्तार क्यों किया गया है।
केजरीवाल का कहना है कि उन्हें गिरफ्तार इसलिए किया गया है क्योंकि वे जो काम कर रहे हैं, वह काम मोदी जी नहीं कर सकते। मैंने शानदार स्कूल बनवा दिए, दिल्ली और पंजाब में बिजली फ्री करवा दी, मोहल्ला क्लीनिक बनवाए। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि आज इनकी तानाशाही के खिलाफ सबसे बुलंद आवाज हम ही उठा रहे हैं।