मुंबई
CSMT यानी छत्रपति महाराज टर्मिनस से यात्रा करने वालों को गुरुवार से रविवार दोपहर तक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। खबर है कि मध्य रेल ने प्लेटफॉर्म विस्तार के काम के लिए 60 घंटों से ज्यादा समय के मेगा ब्लॉक का ऐलान किया है। आंकड़े बताते हैं कि इस दौरान 900 से ज्यादा लोकल ट्रेनें रद्द होंगी। हालांकि, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ज्यादा बसें चलाने का अनुरोध किया है।
क्यों लगेगा ब्लॉक?
रेलवे दो स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म के चौड़ीकरण के लिए मेगा ब्लॉक लगाने जा रहा है। मध्य रेल मुंबई डिवीजन के डीआरएम रजनीश गोयल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, '(ठाणे में) प्लेटफॉर्म 5 और 6 के चौड़ीकरण के लिए गुरुवार रात से 63 घंटे का मेगा ब्लॉक शुरू हो जाएगा। जबकि, (CSMT पर) प्लेटफॉर्म 10 और 11 के चौड़ीकरण के काम के लिए 36 घंटों का मेगा ब्लॉक शुक्रवार रात से शुरू होगा।'
गोयल का कहना है कि प्लेटफॉर्म की चौड़ाई बढ़ने के बाद एस्केलेटर या चौड़ी सीढ़ियां जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी। CSMT पर 10 और 11 नंबर प्लेटफॉर्म की चौड़ाई के बाद 16 कोच की ट्रेन के बजाए 24 कोच की ट्रेन ठहर सकेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चौड़ीकरण से जुड़ा काम पहले ही पूरा हो चुका है और मेगा ब्लॉक नॉन-इंटरलॉकिंग काम के चलते लगाया जा रहा है।
63 घंटे का पहला ब्लॉक
गुरुवार रात 12 बजकर 30 मिनट से लेकर रविवार की दोपहर 3 बजकर 30 मिनट तक ठाणे में काम चलेगा। दूसरा ब्लॉक 36 घंटों का होगा। इसके तहत CSMT पर शुक्रवार की रात 12 बजकर 30 मिनट से लेकर रविवार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक काम जारी रहेगा।
प्रभावित ट्रेनें
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मध्य रेलवे ने बताया है कि CSMT और ठाणे में मेगा ब्लॉक के दौरान कुल 930 लोकल ट्रेन सेवाएं रद्द रहेंगी। इनमें शुक्रवार को 161, शनिवार को 534 और रविवार को 235 ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा रेलवे 444 उपनगरीय ट्रेनों की दूरी कम कर देगा। शनिवार को 307 और रविवार को 139 ट्रेनों समेत 446 लोकल ट्रेन सेवाएं अलग-अलग स्टेशनों से शुरू होंगी।
कब से कब तक होगा मेगा ब्लॉक
मध्य रेलवे का मेगा ब्लॉक 30 मई की आधी रात यानी आज आधी रात के बाद से शुरू होगा जो रविवार, 2 जून को दोपहर 3.30 बजे खत्म हो जाएगा। बताया जाता है कि इसके बाद रेलवे सेवाएं सामान्य हो जाएंगी। यह मेगा ब्लॉक एक नहीं बल्कि दो है।
30 मई की आधी रात से शुक्रवार तक ठाणे स्टेशन पर प्लेटफार्म के चौड़ीकरण के लिए ब्लॉक होगा और शुक्रवार की आधी रात से अगले 36 घंटों के लिए CSMT स्टेशन पर प्लेटफार्म के विस्तार के लिए ब्लॉक किया जाएगा। कुल मिलाकर यह एक मेगा ब्लॉक बनता है। बता दें, सेंट्रल रेलवे के चारों कॉरिडोर (मेन, हार्बर, ट्रांस हार्बर और अर्बन) को मिलाकर हर दिन लगभग 1800 लोकल ट्रेनों का संचालन किया जाता है।
रद्द हुई सैंकड़ों ट्रेनें
Mint की एक रिपोर्ट के अनुसार सेंट्रल रेलवे कुल 930 लोकल ट्रेनों को रद्द और 444 उपनगरीय रेलवे सेवाओं को शॉर्ट टर्मिनेट करने वाली हैं। कुल 446 लोकल ट्रेनें दूसरी स्टेशनों से खुलेंगी। इस सबकी विस्तृत जानकारी आगे दी जा रही है :
दिन रद्द लोकल ट्रेनें की संख्या शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली लोकल ट्रेनों की संख्या दूसरे स्टेशनों से खुलने वाली लोकल ट्रेनें
शुक्रवार 161 07 —
शनिवार 534 306 307
रविवार 235 131 139
बताया जाता है कि लोकल ट्रेनों के अतिरिक्त लंबी दूरी की ट्रेन सेवाओं पर भी इस मेगा ब्लॉक की वजह से बुरा असर पड़ सकता है। इस बाबत जानकारी देते हुए सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्नील नीला ने बताया कि मेगा ब्लॉक के कारण मेन व हार्बर कॉरिडोर के 72 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों और 956 उपनगरीय ट्रेनों की सेवाओं को शुक्रवार से रविवार तक रद्द कर दिया गया है। बताया जाता है कि कई मेल-एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनें वडाला, दादर, ठाणे, पुणे, पनवेल और नासिक स्टेशनों से शॉर्ट ओरिजिनेट या फिर शॉर्ट टर्मिनेट होंगी।
संस्थानों से रेलवे की अपील
सेंट्रल रेलवे ने सभी संस्थानों से अनुरोध किया है कि वे अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम या किसी अन्य तरीके से काम करने की अनुमति दें, ताकि मेगा ब्लॉक के दिनों में यात्रियों की संख्या कम हो सकें। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) और महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) से अतिरिक्त बसें चलाने का अनुरोध किया है।