छत्तीसगढ़

आईआईएम परिसर का मुख्यमंत्री साय ने मंत्रीगणों के साथ किया भ्रमण

रायपुर

नया रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर के दूसरे और अंतिम दिन भी छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्यों और देश के जाने-माने प्रबंधन विशेषज्ञों ने परिचर्चा की.मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी इस चिंतन शिविर में उपस्थित रहे.

कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम साय ने कहा कि कल से लगातार विभिन्न विषयों पर सत्र चल रहा है. देश भर से विद्वानजनों का यहाँ पर आना हुआ एवं सभी ने अपने विचार रखे. छत्तीसगढ़ में खनिज और वन संपदा का भंडार है, यहां कि मिट्टी उर्वरा शक्ति से भरपूर है. गुड गवर्नेंस के माध्यम से हम हमारे प्रदेश को विकास की दृष्टि से बहुत आगे ले जा सकते हैं. प्रधानमंत्री का 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का संकल्प है, जिसमें छत्तीसगढ़ को भी हमें विकसित प्रदेश बनाना है. यहां जो विद्वानजन आए हैं, उन्होंने आज छत्तीसगढ़ की स्थिति क्या है और इसे आगे कैसे ले जा सकते हैं उस पर अपना वक्तव्य दिया. हम लोगों ने भी सबको सुना और समझा है. ये चिंतन शिविर विकसित छत्तीसगढ़ के हमारे विजन में बहुत ही कारगर साबित होगा.

चिंतन शिविर में उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं विजय शर्मा, उच्च शिक्षा एवं स्कूली शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा मौजूद रहे.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com