व्यापार

Exit Poll के नतीजों से गदगद हुआ शेयर बाजार आई तूफानी तेजी… Sensex में 2000 अंकों की उछाल, Nifty 600 अंक चढ़ा

मुंबई
भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में आज बंपर तेजी आने वाली है और इसके संकेत बाजार की प्री-ओपनिंग में ही देखने को मिल रहे हैं. सुबह 9 बजे पर Pre-Open में निफ्टी में 1000 अंक की उछाल, जबकि सेंसेक्स में 2621 अंकों की तेजी देखने को मिली. ऐसे में मार्केट ओपन होने पर इसमें तूफानी तेजी देखने को मिल सकती है. प्री-ओपन सेशन में आई इस तेजी की उम्मीद एग्जिट पोल के अनुमान सामने आने के बाद से ही जताई जा रही थी, जिनमें पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली NDA सरकार की तीसरी बार वापसी का अनुमान जाहिर किया गया था.  

 आज बैंक निफ्टी से लेकर ऑयल एंड गैस तक सभी सेक्टोरल इंडेक्स बमबम बोल रहे हें। निफ्टी पीएसयू बैंक में 4.88 फीसद की उछाल है। ऑयल एंड गैस इंडेक्स भी 4 फीसद से ऊपर उछल रहा है। निफ्टी रियल्टी में 3.44 फीसद, मेटल में 3.22 फीसद, प्राइवेट बैंक में 2.52 फीसद, फाइनेंशियल सर्विसेज में 3 फीसद से अधिक की तेजी है।

शेयर मार्केट आज बल्लियों उछल रहा है। इसकी शुरुआत आज बंपर उछाल के साथ हुई। सेंसेक्स 2621 अंकों की तूफानी बढ़त के साथ 76583 के लेवल पर खुला। सेंसेक्स पर सभी स्टॉक्स हरे निशान पर हैं। एलएंडटी में 7 फीसद से अधिक की तेजी है। सबसे कम बढ़त टेक महिंद्रा में 1.40 फीसद ऊपर है। निफ्टी 807 अंकों की उछाल के साथ 23337 पर खुला। दोनों इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर खुले। सेंसेक्स 76738 के ऑल टाइम हाई को छूने के बाद अभी 2116 अंक ऊपर 76077 के लेवल पर है। जबकि, निफ्टी 638 अंकों की उछाल के साथ 23169 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। आज निफ्टी टॉप गेनर्स में अडानी पोर्टस करीब पैने 9 फीसद ऊपर, अडानी एंटरप्राइजेज करीब 7 फीसद ऊपर, पावर ग्रिड साढ़े छह फीसद ऊपर, श्रीराम फाइनेंस 6 फीसद से अधिक और एनटीपीसी 5 फीसद ऊपर टेड कर रहे हैं। कोई स्टॉक लाल नहीं है।

प्री-ओपनिंग में ही शेयर बाजार बल्लियों उछल रहा है। सेंसेक्स में 2600 से अधिक अंकों की बंपर उछाल है। यह 76600 के पार चला गया है। निफ्टी भी 800 से अधिक अंकों की उछाल के साथ 23300 के पार है।

लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल्स के बाद आज घरेलू शेयर मार्केट किस तरह रिएक्ट करेगा? क्या मार्केट एग्जिट पोल्स के भरोसे बल्लियों उछलेगा या रिजल्ट तक इंतजार करेगा? ऐसे तमाम सवाल अगर आपके भी मन में है तो आइए देखते हैं कि आज सेंसेक्स-निफ्टी के लिए ग्लोबल संकेत क्या कहते हैं। आज सेंसेक्स और निफ्टी 50 को तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है, क्योंकि एग्जिट पोल ने पीएम नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार सरकार बनाने का संकेत दिया है। इसके अलावा सकारात्मक वैश्विक संकेतों ने भी निवेशकों की धारणा को मजबूत किया।

एशियाई बाजार: सोमवार को वॉल स्ट्रीट पर तेजी और क्षेत्र में प्रमुख आर्थिक आंकड़ों के बाद एशियाई बाजारों में तेजी रही। एशिया-प्रशांत शेयरों के MSCI के सबसे बड़े सूचकांक में 0.3% की बढ़ोतरी हुई, जो पिछले सप्ताह 2.5% गिरा था। जापान के निक्केई 225 में 1.01 फीसद की तेजी रही, जबकि टॉपिक्स सूचकांक में 1.02% की उछाल दर्ज की गई। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.26% बंपर तेजी रही और कोसडैक में 0.42% की वृद्धि हुई।

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com