तकनीकी

मोटोरोला का धमाका, लाया अंडरवॉटर प्रोटेक्शन वाला नया फोन, सेल्फी कैमरा 32MP का

मोटोरोला एक के बाद एक अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा, एज 50 प्रो और एज 50 फ्यूजन को लॉन्च किया था। अब कंपनी अपनी एज सीरीज के ही एक नए फोन को लेकर हाजिर है। मोटो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन का नाम Motorola Edge 2024 है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए मोटोरोला एज 2023 का सक्सेसर है। एज 2024 में कंपनी IP68 अंडरवॉटर प्रोटेक्शन ऑफर कर रही है। इसके अलावा इस फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन का डिस्प्ले भी जबरदस्त है। आइए डीटेल में जानते हैं मोटोरोला के इस नए फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

मोटोरोला एज 2024 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स का है। इसमें कंपनी गोरिल्ला ग्लास 3 डिस्प्ले प्रोटेक्शन भी दे रही है। फोन 8जीबी की LPDDR4x रैम और 256जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में अड्रीनो 710 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 दे रही है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के Sony LYT-700C सेंसर के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। मोटोरोला के इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर काम करता है।

यह फोन IP68 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी के विए फोन में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6E 802.11ax, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस औक यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। फोन में आपको दमदार साउंड के लिए स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी ऐटमॉस भी मिलेगा। बताते चलें कि कंपनी ने इस फोन को अभी यूएस में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 549.99 डॉलर (करीब 46 हजार रुपये) है। ग्लोबल मार्केट्स में भी यह जल्द एंट्री कर सकता है।

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com