खेल

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024: आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा-विराट कोहली समेत सभी बैटर्स को चेताया

नई दिल्ली
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाना है। इस मैच का दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस मैच को लेकर कुछ अहम बातें कही हैं, उन्होंने साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बैटर विराट कोहली समेट टीम इंडिया के सभी बैटर्स को चेताया भी है। पाकिस्तान के खिलाफ क्या कुलदीप यादव की प्लेइंग XI में वापसी होगी, इस पर भी आकाश चोपड़ा ने अपनी राय रखी है। कुलदीप यादव टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ओपनिंग मैच में आयरलैंड के खिलाफ नहीं खेले थे। मैच एक बार फिर से न्यूयॉर्क में ही खेला जाना है और ऐसे में टीम इंडिया पहले मैच की प्लेइंग XI के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतर सकती है।

आकाश चोपड़ा ने जियो सिनेमा के 'आकाशवाणी' शो पर पाकिस्तानी बॉलिंग को लेकर कहा, 'जब आप पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक की तरफ देखते हैं, और साथ ही पिच और कंडीशन्स पर नजर डालते हैं, तो अगर आप पाकिस्तानी फैन्स हैं, तो आप सच में बहुत ज्यादा खुश होंगे। अगर पिच में थोड़ी भी मदद है और गेंद लेफ्ट-राइट स्विंग करे, तो उन्हें लगेगा कि वो पावरप्ले में ही मैच में हावी हो सकते हैं। जो मैच न्यूयॉर्क में खेले जा रहे हैं, उसका फैसला प्लेऑफ में ही हो सकता है, कोई टीम पहले बैटिंग करे या बॉलिंग। अगर बॉलिंग करने वाली टीम पावरप्ले में तीन विकेट निकाल लेती है, तो मैच उनका बन सकता है, ऐसे ही अगर बैटिंग टीम पावरप्ले में बस एक विकेट गंवाकर कुछ रन बना लेती है, तो ऐसा लगेगा कि मैच उनका है। पाकिस्तान के पास शाहीन अफरीदी और मोहम्मद आमिर के रूप में दो लेफ्ट आर्म पेसर्स हैं, जिसे लेकर पाकिस्तानी टीम काफी खुश होगी।'

आकाश चोपड़ा ने कुलदीप यादव को लेकर कहा, 'यह मैच दो टीमों के नर्व के बीच लड़ाई होगी, स्किल्स का भी उतना ही रोल होगा, दोनों टीमों को न्यूयॉर्क में बराबर सपोर्ट मिलता नजर आएगा। टॉस काफी अहम होगा क्योंकि जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगी और पावरप्ले में दबाव डालना चाहेगी। मुझे लगता है कि मैच में तेज गेंदबाजों का ही बोलबाला होगा और टीम इंडिया पहले मैच के प्लेइंग XI के साथ ही उतरेगी। मैं दिल से चाहता हूं कि कुलदीप यादव ये मैच खेलें, लेकिन मुझे लगता नहीं है कि वह इस मैच के लिए चुने जाएंगे।'

 

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com