व्यापार

WhatsApp में भी अब मिलने जा रहा है ब्लू टिक, मार्क जुकरबर्ग ने दी खुशखबरी

नईदिल्ली

सोशल मीडिया कंपनी मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने भारत में वेरिफिकेशन से जुड़ी नई घोषणा कर दी है। मार्क ने बताया है कि WhatsApp Business यूजर्स को जल्द Meta Verified का फायदा मिलेगा और यह सेवा भारत में जल्द रोलआउट होने जा रही है। इसका मतलब है कि जल्द ही वॉट्सऐप में भी इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह वेरिफिकेशन ब्लू टिक दिखने लगेंगे।

मार्क ने कंपनी के एनु्अल कन्वर्सशन इवेंट में साओ पाओलो ब्राजील में इस बात की जानकारी दी कि नया बदलाव भारत में भी रोलआउट किया जा रहा है। अब भारत के अलावा यह फीचर ब्राजील, इंडोनेशिया और कोलंबिया में रोलआउट किया जा रहा है। इस फीचर के साथ यूजर्स को ब्लू टिक खरीदने का विकल्प मिलेगा और बदले में वेरिफिकेशन स्टेटस दिया जाएगा।

मेटा ने क्रिएटर्स के लिए पिछले साल फरवरी में मेटा वेरिफाइड की घोषणा की है। इसके बाद पिछले साल सितंबर में मुंबई में हुए कंपनी के कन्वर्सेशंस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि मेटा वेरिफाइड सेवा को इंस्टाग्राम, फेसबुक और वॉट्सऐप में एक्सपैंड किया जाएगा। इस सेवा के साथ क्रिएटर्स या यूजर्स को तय मेंबरशिप फीस का भुगतान करते हुए वेरिफिकेशन ब्लू टिक खरीद सकते हैं।

कंपनी इस सेवा को सब्सक्रिप्शन बंडल के तौर पर पेश कर रही है और इसमें इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों पर ब्लू टिक दिखने लगता है। अब वॉट्सऐप पर भी यही ब्लू टिक मिलेगा और वेरिफाइड अकाउंट्स की पहचान दिखेगी। इसके लिए यूजर्स को गवर्मेंट ID के साथ अपनी पहचान वेरिफाइ करनी होती है।

नए बदलाव का फायदा यह होगा कि यूजर्स वेरिफाइड बिजनेसेज की पहचान कर सकेंगे। कंपनी को उम्मीद है कि इसकी मदद से वॉट्सऐप पर होने वाले स्कैम्स पर भी लगाम लगाई जा सकती है। बेहतर यह है कि वॉट्सऐप वेरिफिकेशन के लिए उन्हें अतिरिक्त भुगतान नहीं करना होगा, जो पहले ही मेटा वेरिफाइड के लिए पेमेंट कर रहे हैं।
खास AI फीचर्स भी बने ऐप का हिस्सा

WhatsApp ने अपने बिजनेस ऐप में कई नए फीचर्स भी शामिल किए हैं, जिनके साथ बिजनेसेज का काम आसान हो जाएगा। इन फीचर्स के साथ आसानी से बिजनेस ग्राहकों से जुड़ पाएंगे। इन फीचर्स की लिस्ट में बिजनेस कॉल्स से लेकर AI टूल्स तक शामिल हैं। Meta AI Tools और Call a Business फीचर्स भी जल्द सभी को मिलना शुरू हो जाएंगे।

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com