सागर
भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस जो बीना रेलवे स्टेशन से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी। उसका इंजन चलती ट्रेन से ट्रेन में लगे स्पेयर कोच लेकर करीब 100 मीटर आगे निकल गया और बाकी ट्रेन के कोच खड़े रह गए। यात्री इंजन के वापस आने का इंतजार करते रहे।
बताया जा रहा है कि ट्रेन के डिब्बों की कपलिंग बीना से मुंगावली के बीच खुल गई। इस बीच ट्रेन के इंजन से जुड़े सात डिब्बे आगे निकल गए। बाकी गाड़ी का सारा रैक पीछे छूट गया। सीबीसी (सेंट्रल बफर कपलिंग) और स्क्रू कपलिंग के लिए योग पिन आती है। इसी से वह जुड़ती है। एलएचबी के नए कोच आगे लगे थे, जिनकी योग पिन हटने के कारण अलग हो गई थी।
महादेव खेड़ी स्टेशन पर बाकी रैक देख गाड़ी वापस लौटी और इसके बाद पीछे छोटे प्रॉपर रैक को गार्ड और ऑपरेटिंग स्टॉफ के जरिए जोड़ा गया, जिसके चलते करीब 45 मिनट बाद ट्रेन रवाना हुई। जानकारी के अनुसार, भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस अपने समय पर बीना रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी। बीना से रवाना होने के बाद बीना रेलवे स्टेशन से कुछ किलोमीटर की दूरी पर महादेव खेड़ी स्टेशन के पास अचानक ट्रेन में लगे स्पेयर कोच लेकर इंजन करीब 100 मीटर आगे चला गया और बाकी ट्रेन पीछे खड़ी रह गई।
अचानक हुई घटना को देख ट्रेन में मौजूद यात्री परेशान हो गए, जिसके बाद इंजन स्पेयर कोच के साथ वापस आया। बाकी बोगियां को जोड़ने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया, जिसमें करीब 45 मिनट का वक्त लग गया। हालांकि, इंजन स्पेयर कोच लेकर ट्रेन से कैसे निकल गया, यह जांच का विषय है। रेल अधिकारियों के द्वारा मामले की जांच की जाएगी। फिलहाल, इस घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।