खेल

पाकिस्तान की ओछी हरकत ‘रावलपिंडी में भारत का राष्ट्रगान म्यूट…’, T20 में हार बर्दाश्त नहीं कर पा रहे

नईदिल्ली

भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला हर क्रिकेट मुकाबला यूं तो दिलचस्प ही होता है लेकिन रविवार को टी20 वर्ल्ड कप में जब दोनों टीमें भिड़ीं तब रोमांच देखते ही बन रहा था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 119 रन बनाए और जब पाकिस्तानी टीम खेलने उतरी तब एक समय मैच पूरी तरह से उनके चंगुल में नजर आ रहा था लेकिन आखिरी के 6 ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने पूरी बाजी ही पलट दी और 6 रनों से भारत ने ये मैच जीत लिया. पाकिस्तान की हार की खबर पाकिस्तान की मीडिया में छाई हुई है. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान एक जीती हुई बाजी हार गया.

'पाकिस्तानियों के दिल टूटे'

पाकिस्तान के अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपने एक लेख को शीर्षक दिया, 'भारत से टी20 वर्ल्ड कप में हार के बाद पाकिस्तान में दिल टूटे.

समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से पाकिस्तानी अखबार ने लिखा, 'चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से मिली हार के बाद सोमवार को पाकिस्तान के फैंस निराश हो गए. कुछ तो दो मैचों के बाद ही यह मान बैठे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में अब उनके लिए कुछ नहीं बचा है और वो हार गए हैं. रावलपिंडी में एक फैन ने कहा- पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खत्म हो गया है.'

'भारत के राष्ट्रगान के समय स्क्रीन म्यूट'

पाकिस्तानी अखबार ने लिखा कि रविवार को जैसे ही रात हुई, 15,000 दर्शकों की क्षमता वाले रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में भीड़ जमा हो गई. यहां एक बड़े स्क्रीन पर न्यूयॉर्क में होने वाले मैच का लाइव प्रसारण किया जा रहा था. दोनों देशों के बीच प्रतिद्वंद्विता का आलम यह है कि जब मैच से पहले भारत का राष्ट्रगान बज रहा था तब स्टेडियम में स्क्रीन को म्यूट कर दिया गया.

अखबार ने आगे लिखा, 'जब बेहद ही रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को छह रनों से हरा दिया तब हताश पाकिस्तानियों ने स्क्रीन पर प्लास्टिक की बोतलें फेंकी. मैच के बाद मोहम्मद हिशाम राजा ने कहा- बल्लेबाजी के कारण पाकिस्तानी टीम की हार हुई. यह कोई शर्मिंदगी की बात नहीं है क्योंकि अब हमें इस तरह हारने की आदत हो गई है.'

एक और लेख में अखबार ने लिखा कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान की बल्लेबाजी संघर्ष करती दिखी.
अखबार ने लिखा , 'भारत की पारी 119 रन पर आउट हो गई. बारिश की रुकावट के कारण दोनों टीमों को चुनौतियों का सामना करना पड़ा जिससे मैच और रोमांचक बन पड़ा. भारत के रणनीतिक फैसलों के कारण वो जीत हासिल करने में सफल रहे. विराट कोहली के ओपनिंग करने का फैसला भी बेहद अहम था. कुल मिलाकर, यह एक कड़ा मुकाबला था, जिसमें क्रिकेट की सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों की टीम भावना देखने को मिली.'

'अंतिम समय में पाकिस्तान मैच…'

पाकिस्तान के अखबार डॉन ने लिखा कि टी20 विश्व कप 2024 में भारत के साथ हुए मुकाबले के अंतिम समय में पाकिस्तानी टीम एक ऐसा मैच हार गई जिसमें उसने देर तक दबदबा बनाए रखा था.

अखबार ने लिखा, 'दोनों ही देश क्रिकेट के पावरहाउस हैं लेकिन दोनों देशों के बीच मैच होना दुर्लभ होता है. दोनों देश आईसीसी टूर्नामेंट्स के मुकाबलों के दौरान ही मिलते हैं और दोनों के बीच आखिरी टेस्ट मैच साल 2007 में खेला गया था. रोहित शर्मा की अगुवाई वाला भारत न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अपने ग्रुप ए मैच में बाबर आजम की टीम के सामने था. इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले के टिकट महीनों पहले बिक गए थे. भारत से हार के बाद 20 देशों के टूर्नामेंट के सुपर आठ चरण के लिए क्वालीफाई करने की पाकिस्तान की संभावनाएं काफी कम हो जाएंगी.'

पिच पर सवाल

लेख में पिच को लेकर सवाल उठाते हुए लिखा गया, 'कुछ हैरान करने वाले रिजल्ट्स के कारण न्यूयॉर्क में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप मैचों में इस्तेमाल की गई नई पिचों को लेकर भी चिंताएं जताई जा रही हैं. साथ ही आईसीसी ने स्वीकार किया है कि वे तय मानकों के हिसाब से नहीं बनाई गई हैं.'

लेख में कहा गया कि अस्थायी नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अब तक दो मैच खेले गए हैं और दोनों में ही बेहद कम स्कोर बने. पिच ऐसे बने थे जिससे मूवमेंट और उछाल के कारण बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल था. भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने इसे "चुनौतीपूर्ण विकेट" बताया है.

'पाकिस्तान की हार हैरान करने वाली'

वहीं पाकिस्तान के जियो टीवी ने लिखा कि पाकिस्तान भारत से एक ऐसे मुकाबले में हार गया है जो हैरान करने वाला है. पाकिस्तान अपने गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन के बाद भी भारत से 6 रनों से हार गया.

वहीं, पाकिस्तानी अखबार पाकिस्तान टुडे ने लिखा कि एक रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया. अखबार में कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल उठाए गए. लेख में कहा गया, 'ऑलराउंडर इमाद वसीम इंजरी से निकल नहीं पा रहे हैं जिससे प्लेइंग इलेवन में बदलाव की आशंका जताई जा रही है. आजम खान का खराब प्रदर्शन भी हार की एक वजह बनी. हालिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि ऑलराउंडर शादाब खान इंजरी की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं.'

वहीं, जियो टीवी की एक रिपोर्ट में कहा गया, 'बल्लेबाजों की लापरवाही, गैरजिम्मेदारी ने पाकिस्तान को जीता हुआ मैच हरा दिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा कि अब पाकिस्तानी टीम में नए टैलेंट को लाने की जरूरत है. भारत से हार हर लिहाज से मायूस करने वाली है. पहले ऐसा लगता था कि टीम में छोटी सर्जरी से काम चल जाएगा लेकिन इस हार के बाद यकीन हो गया है कि टीम में बड़ी सर्जरी की जरूरत है.'

 

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com