तकनीकी

HMD 110 और HMD 105 लॉन्च हुए: 1000 रुपये से कम में शानदार फीचर्स

भारत स्मार्टफोन का एक बड़ा मार्केट है। लेकिन अगर आपका बजट और स्मार्टफोन इस्तेमाल सीमित है, तो फीचर फोन अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि MHD ने दो फीचर फोन HMD 110 और HMD 105 लॉन्च किए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 999 रुपये है। हालांकि फीचर फोन होने के बावजूद इन फोन्स में स्मार्टफोन की तरह UPI पेमेंट की सुविधा मिलती है। साथ ही यह दोनों फोन लंबी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि फोन में 18 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है। 

कीमत और ऑफर

HMD 110 की कीमत 1,119 रुपये है, जबकि HMD 105 की कीमत 999 रुपये है। फोन की बिक्री 11 जून से शुरू हो गई है। फोन को HMD वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। HMD 110 फोन ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है, जबकि HMD 105 ब्लैक, ब्लू और काले, नीले और पर्पल कलर में आएगा। HMD 110 और HMD 105 दोनों में मल्टीमीडिया दिया गया है। 

स्पेसिफिकेशन 

HMD 105 में ड्यूल एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है, जबकि HMD 110 में रियर कैमरा सेंसर मिलता है। दोनों फोन में 1,000mAh की बैटरी दी गई है। दोनों फोन कुल 23 भाषाओं में काम कर सकते हैं। फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर, वायरलेस एफएम जैसे टूल्स दिए गए हैं। फोन में वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है। यह फीचर उन लोगों के लिए मददगार होगा, जो टाइप करके कमांड नहीं दे सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन की तरह UPI पेमेंट की सुविधा दी जाएगी।

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com