टीकमगढ़
मध्य प्रदेश में 18 जून से प्रदेश के सरकारी स्कूल खुलेंगे इसी के चलते इस बार बड़े स्तर पर इस साल स्कूल चले हम अभियान मनाया गया। गर्मी की छुट्टी बीतने के बाद आज मंगलवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देरी में प्रवेश उत्सव मनाया गया। स्कूल में पहुंचे विद्यार्थियों को स्कूल स्टाप द्वारा बच्चों को मंगल तिलक लगाकर छात्रों का स्वागत किया गया। इसके साथ ही स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की।
संकुल प्राचार्य द्वारा बताया गया कि आज प्रवेश उत्सव के दिन सभी छात्रों के प्रवेश विद्यालय में करने का लक्ष्य रखा गया है। विद्यार्थियों के माता-पिता, ग्राम के वरिष्ठ जनों से भी अनुरोध किया बच्चों का प्रवेश विद्यालय में नियमित विद्यालय भेजें जिससे अच्छी शिक्षा से भरपूर विद्यार्थी नई-नई ऊंचाइयों पर पहुंचे। इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य ज्ञानेंद्र सिंह बुंदेला रावसाहब , आरटीआई अध्यक्ष जय हिंद सिंह बुंदेला, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र सिंह बुंदेला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र सिंह परमार, एवं संकुल प्राचार्य हरनारायण अहिरवार, वरिष्ठ शिक्षक सुरेश कुमार, हरिमोहन पचौरी, भारत कुमार नामदेव,सहित समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।