मनोरंजन

Bigg Boss OTT 3 : बाकियों से हैं एकदम अलग है नीरज गोयत

मुंबई

आखिरकार रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' का आगाज हो गया है। 21 जून की रात 9 बजे से इसका ग्रैंड प्रीमियर हुआ और एक-से-एक महारथी लोग कंटेस्टेंट बनकर घर के अंदर दाखिल हुए। इसमें एक नाम नीरज गोयत का भी है। उन्होंने शो में आते ही सबको हंसाना शुरू कर दिया। वह खुशमिजाज इंसान लगे। हालांकि इनका गेम कैसा रहता है, ये तो आने वाले दिनों में समझ आ जाएगा। मगर उसके पहले जानते हैं कि ये कौन हैं।

नीरज गोयत का जन्म हरियाणा के करनाल के गांव बेगमपुर में हुआ था। इन्होंने 9वीं तक एसडी मॉडल स्कूल से पढ़ाई की थी और उसके बाद 2006 में आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में बॉक्सिंग शुरू कर दी थी और 10वीं भी यहीं की थी। यह एक भारतीय मुक्केबाज हैं और 2008 में इन्होंने 'भारत के सबसे होनहार मुक्केबाज' का खिताब जीता था।

नीरज गोयत ने जीता मेडल पर मेडल
नीरज गोयत की WBC (वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप) में 20वीं रैंक आई थी और ये इसमें जगह बनाने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बन गए थे। इतना ही नहीं, इन्होंने 2017 में हुए सीनियर नेशनल टूर्नामेंट में प्लैटिनम मेडल भी अपने नाम किया था। मगर इसके पहले 2014 में यूथ नेशनल टूर्नामेंट में इन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

नीरज गोयत ने इसलिए बॉक्सिंग में बनाया करियर
नीरज गोयत को बॉक्सिंग में इसलिए इंट्रेस्ट आया क्योंकि उन्हें इसमें खिलाड़ियों की शारीरिक बनावत और पर्नसालिटी अच्छी लगती थी। उन्होंने जिमनास्टिक से शुरुआत की थी। लेकिन जब अपने आस-पास बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ले रहे लोगों को देखा तो उनकी दिलचस्पी इसमें हो गई। इनका 2019 में एक कार एक्सीडेंट हुआ था लेकिन अब वह ठीक हैं और कॉम्पटीशन में हिस्सा लेते रहते हैं।

नीरज गोयत ने इन फिल्मों में किया काम
नीरज गोयत ने साल 2016 में हुए समर ओलम्पिक्स से पहले ओलंपिक क्वॉलिफायर के लिए वेनेजुएला में कास्य पदक जीता था और ये पहले भारतीय मुक्केबाज बन गए थे। वहीं, इन्होंने दीपक तंवर के साथ अनुराग कश्यप की फिल्म 'मुक्केबाज' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। इन्हें फरहान अख्तर के साथ 'तूफान' फिल्म में एक बॉक्सर की भूमिका निभाते देखा जा सकता है, जिसे राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने निर्देशित किया है। इन्होंने तेलुगू फिल्म RRR और 'घनी' में भी काम किया है।

एल्विश यादव को नहीं जानते नीरज गोयत
नीरज गोयत अब Bigg Boss OTT 3 में नजर आ रहे हैं, जिसमें एल्विश यादव के जिगरी दोस्त लव कटारिया भी पहुंचे हैं। वैसे नीरज यूट्यूबर एल्विश यादव को नापसंद करते हैं क्योंकि एक बार उन्होंने मुक्केबाज विजेंद्र सिंह को पहचानने से इनकार कर दिया था। कहा था कि वह उनको नहीं जानते। इसी पर 'आज तक' से बातचीत में नीरज से जब पूछा गया कि क्या वह एल्विश यादव की तरह देसी अंदाज में धूम मचाएंगे तो उन्होंने कहा, 'कौन एल्विश यादव? मैं नहीं जानता। मैं उस एल्विश को नहीं जानता जो विजेंद्र सिंह को भूल सकता है, जिसने भारत को ओलंपिक में मेडल दिलाया था।'

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com