कटनी
कटनी पुलिस ने डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से नगदी जेवरात समेत डकैती में उपयाग की गई बाइक, मोबाइल, अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि 18 जून की शाम 7 बजे 2 बाइक पर सवार 6 अज्ञात बदमाशों ने सोने-चांदी का कारोबार करने वाले कृष्ण कुमार सोनी के साथ लूट की थी। बदमाशों ने सोनी को माधवनगर के बडखेड़ा ग्राम के पास कट्टे की नोक पर रोक लिया और उनसे सोने चांदी के जेवरात और नगदी समेत करीब 10 लाख रुपये की लूट कर फरार हो गए थे। मामले की छानबीन दौरान पुलिस ने क्षेत्र के कई सीसीटीवी फुटेज देखे जिसमे 3 बाइक और 7 आरोपी दिखाई दिए। जिनकी शिनाख्त कर उन्हें अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार करते हुए लूट में उपयुक्त कट्टा-कारतूस, बाइक और आरोपियों के मोबाइल भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में मदन चोबी, चिंटू उर्फ शैलेंद्र परिहार, लक्ष्मी प्रसाद उर्फ छोटू साहू तीनों विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र, इसके साथ संजय कुशवाहा, मनु तिवारी, शिवम मिश्रा कुठला थाना क्षेत्र के निवासी है। वहीं, नितिन गर्ग आवेदक के गृह ग्राम हीरापुर-कौड़िया निवासी है जो रैकी करते हुए अपने सभी साथियों को जानकारी दी थी।
माधवनगर टीआई अनूप सिंह ने बताया कि डकैती की घटना में 7 आरोपियों को पकड़ा गया है। उनके पास से 1 कट्टा 2 कारतूस, 2 किलो चांदी की पायल, 35 ग्राम सोने के जेवरात, नगदी 1लाख 78हजार नगद, 3 बाइक सहित 8 मोबाइल फोन जब्त किया है। कार्यवाही में शामिल टीआई अनूप दुबे, चौकी प्रभारी महेंद्र जायसवाल, दुर्गेश तिवारी, प्रधान आरक्षक भुवनेश्वर बागरी, लालजी यादव, आशीष श्रीवास, रविंद्र दुबे सहित अन्य स्टाफ को नगद इनाम से पुरुस्कृत किया गया है।