नई दिल्ली. कोरोना संकट (Corona Crisis) में अगर नकदी की जरूरत पड़ जाए तो परेशान न हों. घर में रखा सोना (Gold) इस मुश्किल घड़ी में आपके काम आ सकता है. देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने पर्सनल गोल्ड लोन (Personal Gold Loan) ऑफर पेश किया है. इस स्कीम के जरिए आप अपनी किसी भी जरूरत को सोने पर लोन लेकर पूरा कर सकते हैं. इसके तहत ग्राहक 20 लाख रुपए तक के कर्ज का लाभ उठा सकता है. एसबीआई के अनुसार न्यूनतम कागजी कार्रवाई और कम ब्याज दरों के साथ बैंकों द्वारा बेचे गए सोने के सिक्कों सहित सोने के गहने गिरवी रखकर बैंक से गोल्ड लोन का लाभ उठाया जा सकता है. जानिए गोल्ड लोन के बारे में सबकुछ…
कौन ले सकता है गोल्ड लोन?
18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति एसबीआई से पर्सनल गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. व्यक्ति एकल या संयुक्त आधार पर आवेदन कर सकते हैं और उनके पास आय का एक स्थिर स्रोत होना चाहिए. आपको लोन के लिए आय का प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है.