खेल

T20 WC: साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में, रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज को हराया

नईदिल्ली
को-होस्ट वेस्टइंडीज के सपने रौंदने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड में खेले गए सुपर-8 मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हरा दिया। बारिश से बाधित मैच में साउथ अफ्रीका को 123 रनों का लक्ष्य मिला, जबकि विंडीज ने 8 विकेट पर 135 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका ने इस तरह 16.1 ओवरों में मैच जीतते हुए टॉप-4 में जगह बना ली। इस तरह ग्रुप-2 से अब इंग्लैंड के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम भी मिल गई है।

बारिश की वजह से साउथ अफ्रीका को मिला संशोधित लक्ष्य
मैच में बारिश के कारण जब खेल रोका गया तब दक्षिण अफ्रीका ने 136 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो ओवर में दो विकेट पर 15 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की टीम इससे पहले 8 विकेट पर 135 रन ही बना पाई थी। मैच जब शुरू हुआ तो DLS के अनुसार, साउथ अफ्रीका को 17 ओवरों में संशोधित लक्ष्य 123 रन का मिला, जो मुश्किल नहीं दिख रहा था।

गिरते रहे विकेट, लेकिन मार्को जानसेन ने दिलाई जीत
कप्तान एडेन मार्करम (18) और हेनरिक क्लासेन (22) को अल्जारी जोसेफ ने आउट करते हुए विंडीज टीम की वापसी कराने की कोशिश की। इसके बाद डेविड मिलर को रोस्टन चेज ने करिश्माई बॉल पर क्लीन बोल्ड करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम को हैरान कर दिया। गिल्लियां बिखर गई थीं और अफ्रीकी फैंस का मुंह खुला का खुला रह गया था। इसके बाद केशव महाराज बड़ी हिट लगाने के चक्कर में 2 रन पर आउट हुए तो लगा साउथ अफ्रीका घुटने टेक देगा, लेकिन कागिसो रबाडा और मोर्काे जानसेन ने मोर्चा संभाला और टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। मार्को ने 14 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाते हुए नाबाद 21 रन की पारी खेली, जबकि रबाडा 5 रन पर नाबाद रहे।

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज नहीं झेल पाए अफ्रीकी गेंदबाजों का कहर
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज टीम को शुरुआती झटके लगे। शाई होप को खाता खोलने से पहले ही मार्को जानसेन ने स्टब्स के हाथों कैच आउट कराया तो निकोलस पूरन को एडेन मार्करम ने एक रन पर पवेलियन भेज दिया। विंडीज टीम का स्कोर 2 विकेट पर 5 रन हो गया था। हालांकि, इसके बाद काइल मेयर्स और रोस्टन चेज ने मोर्चा संभाला और टीम को 12 ओवरों में 86 रनों तक पहुंचा दिया। इसी स्कोर पर उसे तीसरा झटका काइल मेयर्स के रूप में लगा। उन्हें शम्सी ने 35 रनों के स्कोर पर आउट किया।

इसके बाद देखते ही देखते टीम के 8 विकेट 118 रनों पर गिर गए। कप्तान पॉवेल एक रन पर चलते बने तो शेरफेन रदरफोर्ड खाता खोले बिना आउट हो गए। आंद्रे रसेल 15 रन पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए। प्लेयर ऑफ द मैच तबरेज शम्सी ने 3 विकेट चटकाए तो जानसेन, मार्करम, केशव महाराज और 18वें ओवर में पहली बार बॉलिंग करने आए रबाडा को एक-एक विकेट मिला।

 

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com