नई दिल्ली
वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में हवाई यात्रा के लिए बुकिंग में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।
पेटीएम का यात्रा के लिए टिकट बुकिंग कारोबार इसके विपणन सेवा खंड के तहत आता है। कंपनी के टिकट बुकिंग कारोबार का राजस्व मार्च, 2024 की तिमाही में सालाना आधार पर एक प्रतिशत बढ़कर 395 करोड़ रुपये हो गया है।
कंपनी ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में पेटीएम ने ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर (ओटीए) के बीच अपनी बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी को कायम रखा है। सालाना आधार पर कंपनी ने उड़ान बुकिंग में 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है जो उद्योग की तीन प्रतिशत की वृद्धि से कहीं अधिक है।
पेटीएम के विपणन सेवा कारोबार में मुख्य रूप से टिकट बुकिंग (यात्रा, फिल्म या किसी कार्यक्रम के टिकट), विज्ञापन, क्रेडिट कार्ड मार्केटिंग और गिफ्ट वाउचर आते हैं।