खरगोन
खरगोन जिले के कसरावद ब्लॉक के लोहारी ग्राम के अंतर्गत जामला पंप हाउस के पास से गुजर रही नर्मदा जल की पाइपलाइन मंगलवार सुबह फूट गई। इंदिरा सागर परियोजना की यह पाइपलाइन इस स्थान पर किसानों के खेतों के पास से गुजर रही थी, जिसके चलते पाइपलाइन से पानी का बड़ा सा फव्वारा फूट पड़ा और किसानों के खेतों में हजारों गैलन पानी बह गया। यह पानी नर्मदा जल का पीने का साफ पानी था जो व्यर्थ बह गया। वहीं इसके चलते करीब 50 फीट से भी अधिक की ऊंचाई तक पानी का फव्वारा बनता दिखा, जिसके वेग में आसपास के पत्थर भी उछलकर दूर गिरते दिखाई दिए ।
इधर इतनी ऊंचाई का पानी का फव्वारा देख आसपास के किसान मौके पर पहुंचे, जहां पाइपलाइन फूटने के चलते बह रहे पानी को खेतों में घुसते देख किसानों में गुस्सा देखा गया और वे इसके जिम्मेदारों को कोसते नजर आए। बता दें कि किसानों ने खेतों में बोवनी कर रखी थी, जोकि इतनी अधिक मात्रा में पानी बहने के चलते उनकी लाखों रुपए की फसल बर्बाद हो गई। हालांकि कुछ देर बाद सूचना मिलते ही मौके पर जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी भी पहुंचे, जिन्होंने पंप को बंद कराया। लेकिन तब तक बड़ी मात्रा में पानी व्यर्थ बह कर फसलों को नुकसान कर चुका था। वहीं इस घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं।