प्रयागराज
माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले जैद के फार्म हाउस और दुकान पर जल्द ही बुलडोजर चलेगा। प्रयागराज विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण ढहाने का आदेश जारी किया है। माफिया के रिश्तेदार का अवैध निर्माण भी सल्लाहपुर स्थित वक्फ बोर्ड की जमीन पर है। इसकी भी कीमत लगभग चार करोड़ बताई जा रही है। पीडीए ने लोकसभा चुनाव के पहले अवैध निर्माण ढहाने की योजना बनाई थी। आचार संहिता लागू होने के बाद पीडीए ने ध्वस्तीकरण स्थगित कर दिया। चुनाव समाप्त होने के बाद अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण का पुन: आदेश दिया गया है।
पीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि माफिया अशरफ के साले जैद का अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण होगा। इसका आदेश हो गया है, लेकिन तारीख तय नहीं हुआ। अधिकारी के मुताबिक परिसर में सभी अवैध निर्माणों का ध्वस्तीकरण होगा। वक्फ बोर्ड की जमीन पर पहले माफिया ने अवैध कब्जा किया। कुछ भूखंड अपने रिश्तेदारों को दिया। बाकी भूखंड लोगों को बेच दिया।
इससे पहले उमेश पाल हत्याकांड में वांछित माफिया अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के मकान को एक हफ्ते पहले ढहा दिया गया था। 25 हजार की इनामी जैनब फातिमा ने सल्लाहपुर में सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन पर दो मंजिला आलीशान मकान बनवाया था।