छत्तीसगढ़

आपराध पर अंकुश लगाने हेतु बस्तर पुलिस ने लगाया चालित थाना, नवीन कानून की दी जानकारी

जगदलपुर

बस्तर जिले की पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन में थाना प्रभारियों द्वारा चालित थानों के माध्यम से पुलिस, थानों से निकलकर जनता के बीच पहुंचकर एवं जनता व पुलिस के मध्य सहयोगात्मक व सहज संबंध स्थापित करने हेतु शहर एवं देहात में चलित थानों का संचालन किया जा रहा है। इनके माध्यम से जन-जन के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान का प्रयास किया जा रहा है।

इसके साथ ही आपराधिक तत्वों की जानकारी देने और अपराधियों को पकडने में पुलिस का सहयोग करने की जनता से अपील की जा रही है। इसके साथ ही वर्तमान परिपेक्ष्य में हो रहे साइबर अपराध, सड़क दुर्घटना एवं नशीले पदार्थों के उपयोग पर रोकथाम हेतु जनता को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं 01 जुलाई 2024 से लागू होने वाले नवीन कानून के प्रति जागरूकता की भी मुहीम चलाई जा रही है। इसी क्रम में आज शनिवार को थाना कोतवाली द्वारा कालीपुर में, थाना बोधघाट द्वारा आड़ावाल में, थाना परपा द्वारा करंजी में एवं थाना कोडवार द्वारा बास्तानार में अनुविभागीय अधिकारी व थाना प्रभारी स्वयं रुचि लेकर चलित थानों का संचालन किया जा रहा है जो भविष्य में भी जारी रहेगी।

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com