बॉलीवुड ड्रग्स केस में एक्ट्रेस सारा अली खान का नाम भी सामने आया था. इसके बाद कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सैफ अली खान ने सारा की मदद करने से इनकार कर दिया है. सैफ अली खान ने इसे अफवाह बताया और कहा कि वह अपने बच्चों के साथ हमेशा खड़े हैं.
सैफ अली खान का अपने तीनों बच्चों सारा अली खान, इब्राहिम अली खान और तैमूर अली खान के साथ खास बॉन्डिंग है. हालांकि वह अपने सबसे छोटे बच्चे तैमूर के साथ सबसे ज्यादा वक्त बिताते हैं. सैफ का कहना है कि वह अपने तीनों बच्चों के काफी करीब हैं और तीनों के साथ अलग तरह का संबंध है. सारा और इब्राहिम अपनी मां अमृता सिंह के साथ रहते हैं जबकि तैमूर सैफ और करीना के साथ रहते हैं.
सैफ अली खान ने एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा,”मैं अपने बच्चों के साथ हमेशा खड़ा हूं. मैं अपने तीनों बच्चों से प्यार करता हूं. यह सही है कि मैं तैमूर के साथ काफी वक्त बिताता हूं. लेकिन में इब्राहिम और सारा के साथ भी संपर्क में रहता हूं. ये सभी अलग-अलग उम्र के हैं. मुझे लगता है कि तीनों के साथ मेरा अलग तरह से जुड़ाव है. मैं सारा और इब्राहिम के साथ लंबी चैट या डिनर कर सकता हूं, लेकिन तैमूर के साथ नहीं.”
अफवाहों को किया खारिज
कई रिपोर्ट में कहा गया था कि सैफ अली खान ने ड्रग्स मामले में सारा अली खान की मदद करने से मना कर दिया था. सैफ अली खान ने इसे खारिज किया और कहा कि वह अपने बच्चों के साथ हमेशा खड़े रहते हैं. सारा के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी बेहतर है. इसका प्रमाण सारा की कई सोशल मीडिया पोस्ट पर देखने को मिलता है. सारा ने फादर्स डे के मौके पर सैफ अली खान के साथ वाली तस्वीरें शेयर की थी.
एनसीबी ने की थी पूछताछ
बता दें कि सारा अली खान को नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में समन भेजा था और पूछताछ के लिए बुलाया था. सारा का नाम रिया चक्रवर्ती की व्हाट्सएप चैट से सामने आया था. पूछताछ के दौरान सारा अली खान ने एनसीबी को बताया कि सुशांत ड्रग्स लिया करते थे. उन्होंने सुशांत के साथ रिलेशनशिप में होने की बात भी कही. ये भी बताया कि सुशांत उनके प्रति वफादार नहीं थे, इसलिए उनसे ब्रेकअप किया. सारा ने सुशांत सिंह राजपूत स्टारर ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.