वैदिक ज्योतिष में शनि ग्रह की तरह राहु और केतु को उन ग्रहों की श्रेणी में रखा गया है, तो जीवन पर समान शुभ फल बहुत भारी पड़ता है। राहु-केतु वर्ष में राशि परिवर्तन करते हैं और सदैव वक्री चाल चलते हैं। इसलिए इनके शुभ-अशुभ फल का प्रभाव भी लंबे समय तक रहता है। आने वाली 8 जुलाई 2024 को केतु हस्त नक्षत्र के तीसरे चरण से निकलकर दूसरे चरण में प्रवेश करने वाले हैं। केतु का नक्षत्र परिवर्तन सभी राशियों पर प्रभावित डालेगा। वहीं 3 राशि वालों की तो चांदी हो जाएगी. हस्त नक्षत्र के दूसरे चरण में वक्री होकर राहु इन राशि वाले जातकों को खूब धन-दौलत देंगे। साथ ही बड़ी प्रसिद्धि मिलेगी और प्रभाव भी महंगा होगा। इन जातकों को सर्वोच्च पद प्राप्त हो सकता है। समाज में प्रतिष्ठा प्रकाशित. तो आइए जानते हैं कि 8 जुलाई से हो रहा केतु का नक्षत्र परिवर्तन किन 3 राशि वालों के लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है।
केतु देंगे इन राशियों को लाभ
मेष राशि: केतु ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन मेष राशि के जातकों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है। इन जातकों का साहस-पराक्रम बढ़ता है। करियर में उन्नति मिलेगी। आय में वृद्धि होगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. वेटता हुआ धन प्राप्त होने से राहत मिलेगी। प्रॉपर्टी-वाहन खरीद सकते हैं. निवेश के लिए समय अच्छा है. कोई इछेदा पूरी होगी. वृष राशि : वृष राशि वालों को केतु बहुत लाभ देने वाले होते हैं। आपकी इनकम में टैगड़ी बढ़ोतरी हो सकती है. एक से उच्चतम सितारों से पैसा मिलेगा. इससे आपका बड़ा काम या आर्थिक जरूरत पूरी हो सकती है। आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा. नौकरी पेशा जातकों को संगीत में अच्छा बदलाव मिलेगा। साथ ही आपको पद, पहचान और रुतबा भी मिलेगा. वाहन और संपत्ति का सुख मिलेगा. नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को नौकरी मिलेगी। मकर राशि : केतु आपको समय-समय पर आकस्मिक धन लाभ कराएंगे। आपका साहस और पराक्रम बढ़ेगा, जिससे कठिन काम भी पूरे हो जाएंगे। निवेश से अच्छा लाभ होगा. पारिवारिक जीवन में हर्षित रहेगी. प्रतिस्पर्धी छात्रों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. आपको परीक्षा में सफलता भी मिल सकती है.