देश

एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, अब PM आवास पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी, हुआ खास स्वागत

नई दिल्ली

भारतीय क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख‍िताब जीतकर बारबाडोस से स्वदेश पहुंच गई है. भारतीय टीम का गुरुवार (4 जुलाई) को सुबह 6 बजे दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर स्वागत हुआ.

इसके बाद टीम इंड‍िया दिल्ली के ITC मौर्य होटल पहुंची. वहां से टीम इंड‍िया के ख‍िलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से म‍िलने पहुंचे. टीम इंड‍िया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का वीडियो सामने आया गया है.

इस डेढ़ म‍िनट के वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी टीम इंड‍िया के सदस्यों से बात करते हुए द‍िख रहे हैं.  प्रधानमंत्री मोदी से टीम इंड‍िया के सभी सदस्य  लोक कल्याण मार्ग पहुंचे थे.

इस दौरान टीम इंड‍िया को चैम्प‍ियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रव‍िड़ ने प्रधानमंत्री को T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उनके हाथों में थमा दी दी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व‍िराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह,  सूर्यकुमार यादव से बात करते हुए नजर आए. इस दौरान एक मौका ऐसा भी आया, जब ख‍िलाड़ी पीएम मोदी की  क‍िसी बात को सुनकर ठहाके लगाने लगे.

 भारतीय टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम की मुलाकात पीएम मोदी से हो गई है। वह पीएम आवास से होटल के लिए निकल चुके हैं। होटल पहुंचते ही खिलाड़ी दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और मुंबई की उड़ान भरेंगे। वहीं होटल में कुछ समय बिताने के बाद, टीम इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पर गई है। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद, टीम मुंबई के लिए रवाना होगी। मुंबई में शाम 5 बजे से टीम की विक्ट्री परेड होगी, जो 17 साल पहले टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली धोनी की ब्रिगेड की तरह ही होगी। टीम ओपन रूफ बस में नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक जाएगी। इस दौरान फैंस अपनी टीम का जोरदार स्वागत करेंगे और उनकी जीत का जश्न मनाएंगे।

पीएम मोदी के आवास पर भारतीय टीम के स्वागत के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है। यहां भारतीय टीम पीएम मोदी के साथ नाश्ता करेगी। जहां खिलाड़ियों को स्वादिष्ट व्यंजन परोसें जाएंगे। मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि टीम इंडिया को दिल्ली के मशहूर छोले भटूरे परोसा गया है। बता दें कि टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली समेत कई प्लेयर्स को छोले भटूरे काफी पसंद है।

टीम इंडिया का विक्ट्री परेड

प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना होंगी। जहां भारतीय टीम का शाम पांच बजे से विक्ट्री परेड शुरू होगा। इस दौरान टीम इंडिया फैंस के साथ टी20 वर्ल्ड कप जीतने का जश्न मनाएगी। उसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए वानखेड़े स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जहां टीम को प्राइज मनी भी दी जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद होटल के लिए निकली टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद होटल के लिए निकल गए हैं. इसके बाद वे मुंबई के लिए रवाना होंगे.

वानखेड़े में दर्शकों को फ्री में मिलेगी एंट्री

टीम इंडिया प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद मुंबई निकलेगी. यहां वानखेड़े स्टेडियम में कार्यक्रम रखा गया है. फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि वानखेड़े स्टेडियम में एंट्री फ्री रहेगी. लेकिन इसके जो पहले पहुंचेगा उसे ही जगह मिलेगी. एक बार सभी सीटें फुल हो जाने के बाद गेट बंद हो जाएंगे.

टीम इंडिया को नाश्ते में मिले छोले-भटूरे

टीम इंडिया को होटेल में नाश्ते में छोले-भटूरे और लस्सी मिले. विराट कोहली के साथ-साथ टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को छोले-भटूरे पसंद हैं.

    T-20 वर्ल्ड कप जीतकर टीम इंडिया भारत लौट आई है. दिल्ली एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का भव्य स्वागत हुआ. यहां से रोहित ब्रिगेड आईटीसी मौर्या होटल पहुंची. यहां टीम इंडिया के लिए खास नाश्ता तैयार किया गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को ब्रेकफास्ट में छोले भटूरे, लस्सी और

 

पूरा देश टीम इंडिया के सत्कार को उत्सुक: केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया

टीम इंडिया की बारबाडोस से वतन वापसी पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि बारबाडोस की धरती पर तिरंगा लहराने वाली T20 विश्वकप विजेता हमारी भारतीय टीम का स्वेदश लौटने पर हार्दिक स्वागत. पूरा देश आपके सत्कार के लिए उत्सुक है.

    बारबाडोस की धरती पर तिरंगा झंडा लहराने वाली T20 विश्व कप विजेता हमारी भारतीय टीम का स्वदेश लौटने पर हार्दिक स्वागत।

 ये हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है, बोले राजीव शुक्ला
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के स्वदेश लौटने को लेकर कहा कि हर कोई खुश है क्योंकि साउथ अफ्रीका और कई देशों को हराकर आईसीसी T20 वर्ल्ड कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि है. मैं सभी खिलाड़ियों, टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई अधिकारियों को इसका श्रेय दूंगा. टीम इंडिया आज एयर इंडिया के निजी चार्टर्ड विमान से लौटी है और आज ही वे मुंबई के लिए रवाना होगी.

PM मोदी से मुलाकात के लिए टीम इंडिया प्रधानमंत्री आवास पहुंची

PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पहुंच गई है. बस अब थोड़ी देर में पीएम मोदी की मुलाकात टीम इंडिया से होगी.

तारीख 29 जून 2024… भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 7 रनों से हराया. इस तरह भारतीय टीम इस फॉर्मेट में दूसरी बार चैम्प‍ियन बनी. 29 जून को फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को भारत ने रोमांचक अंदाज में मात दी. ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारत ने इस जीत के जीत के साथ 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया.

टी20 विश्व कप की ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया भारत लौट चुकी है। एयरपोर्ट से लेकर होटल आईटीसी मौर्य तक क्रिकेट फैंस ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया। होटल पहुंचने पर कप्तान रोहित शर्मा सहित ऋषभ पंत, सूर्या और हार्दिक जैसे खिलाड़ी भांगड़ा करते नजर आए।

टी20 चैंपियन टीम इंडिया गुरुवार को बारबाडोस से भारत लौटी, जहां सैकड़ों प्रशंसकों ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाहर लगातार हो रही बूंदाबांदी और कड़ी सुरक्षा के बावजूद टीम इंडिया का भव्य स्वागत किया।

दिल्ली में सुबह के समय खराब मौसम के बावजूद, प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट के बाहर हाथ में छत्री थामे और राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए कतार में खड़े थे।

एयरपोर्ट पर मौजूद एक प्रशंसक ने कहा, "11 साल का इंतजार खत्म हो गया है, इसलिए इसका जश्न भी शानदार होना चाहिए। मैं लक्ष्मी नगर से यहां आया हूं, और सुबह 5 बजे ही एयरपोर्ट पर पहुंच गया था, ताकि हमारे कप्तान 'इंडिया का राजा' रोहित शर्मा और टीम की एक झलक देख सकूं।"

एक अन्य महिला फैन ने कहा, "हम रात से ही अपने स्टार खिलाड़ियों की राह देख रहे हैं। हम एयरपोर्ट पर सुबह 4 बजे ही आ गए थे।"

वहीं, नोएडा से आई एक महिला फैन ने किंग कोहली के साथ एक सेल्फी और दिल्ली में एक रोड शो कराने की ख्वाहिश जताई।

तूफान के कारण जीत के तुरंत बाद घर वापस नहीं लौट पाने वाली टीम को तब तक अपने होटल में ही रहना पड़ा जब तक कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक स्पेशल चार्टर फ्लाइट की व्यवस्था नहीं कर दी।

एआईसी24डब्ल्यूसी-एयर इंडिया चैंपियंस 24 विश्व कप नाम से एयर इंडिया की फ्लाइट बुधवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 4:50 बजे बारबाडोस से रवाना हुई और 16 घंटे की नॉन-स्टॉप यात्रा के बाद गुरुवार को सुबह 6 बजे (भारतीय समयानुसार) दिल्ली पहुंची।

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com