खेल

भारत के स्टार तेज गेंदबाज बुमराह अहमदाबाद में अपने घर पहुंच गए, अपने घर पहुंचने पर भी जोरदार स्वागत हो रहा

नई दिल्ली
भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। भारत ने बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया। भारत ने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती है। भारतीय खिलाड़ियों का स्वदेश लौटने पर दमदार स्वागत हुआ था। खिलाड़ियों ने गुरुवार (चार जुलाई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के अलावा मुंबई में विक्ट्री परेड में शिरकत की। परेड में बड़ी तादाद में लोग सड़क पर नजर आए। वहीं, खिलाड़ियों का अपने घर पहुंचने पर भी जोरदार स्वागत हो रहा है। इसी कड़ी में जसप्रीत बुमराह का वीडियो सामने आया है।

भारत के स्टार तेज गेंदबाज बुमराह अहमदाबाद में अपने घर पहुंच गए हैं। वह जैसे ही कार से बाहर निकले तो भीड़ ने घेर लिया। उनपर गुलाब पंखुड़ियों की बारिश की गई। बुमराह को गुलदस्ते दिए गए। लोग उनकी एक झलक पाने को बेकरार नजर आए। बुमराह का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ''बुमराह इस जोरदार वेलकम के हकदार हैं।'' दूसरे ने कमेंट किया, ''बुमराह की घातक गेंदबाजी के बिना विश्व कप जीतना असंभव था।'' अन्य ने कमेंट किया, ''जस्सी जैसा कोई नहीं। उन्होंने टूर्नामेंट में कमाल कर दिया।''

बता दें कि बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीता। उन्होंने आठ मैचों में 15 विकेट चटकाए। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में तीसरे स्थान पर रहे। बुमराह ने टूर्नामेंट में किफायती गेंदबाजी की और कई बार 'संकटमोचक' बने। फाइनल में भी जब टीम मुश्किल में फंसती हुई नजर आई तो बुमराह ने वापसी कराने में अहम भूमिका निभाई। विराट कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में कार्यक्रम के दौरान बुमराह के अहम योगदान की सराहना की थी।

कार्यक्रम के संचालक गौरव कपूर ने जब कोहली से पूछा, ''मैं जसप्रीत बुमराह को 'राष्ट्रीय धरोहर' घोषित करने के लिए एक याचिका पर हस्ताक्षर करने के बारे में सोच रहा हूं। क्या आप इस पर हस्ताक्षर करेंगे?'' कोहली ने इसपर तुरंत जवाब दिया, ''मैं अभी तुरंत इस पर हस्ताक्षर करूंगा।'' कोहली ने कहा, ''बुमराह जैसा खिलाड़ी एक पीढ़ी में पैदा होता हैं और हमें खुशी है कि वह हमारे लिए खेलता है।''

 

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com