व्यापार

Amazon ने भोपाल में लॉन्च की Fire TV Stick 4K

  • ​नई Fire TV Stick 4K भारतमें Amazon की सबसे पावरफुट स्ट्रीमिंग स्टिक है, जो मात्र रु 5999 में सुगम नेविगेशन और तुरंत ऐप लॉन्च का अनुभव प्रदान करती है
  • ​Fire TV Stick 4K ऐपस्टोर के ज़रिए एंटरटेनमेन्ट, न्यूज़, स्पोर्ट्स आदि में 12000 से अधिक ऐप्स पेश करती है
  • ​ALEXA के माध्यम से सिंपल वॉइस कमांड के ज़रिए Fire TV Stick पर कंटेंट सर्च और प्ले करें तथा अपने स्मार्ट होम डिवाइसेज़ को मैनेज करें

 
भोपाल
http://amazon.in/smarthomeAmazon ने भोपाल में रु 5999 की कीमत पर अपनी नई Fire TV Stick 4K का लॉन्च किया है। फायर टीवी फैमिली में यह नया एडीशन भारत में Amazon की सबसे पावरफुल स्ट्रीमिंग स्टिक है। Fire TV Stick 4K, वाइब्रेन्ट अल्ट्रा एचडी पिक्चर क्वालिटी, डोल्बी विज़न, एचडीआर 10प्लस और डोल्बी एटमोस ऑडियो के साथ सिनेमेटिक 4के कंटेंट के लिए फास्ट-स्ट्रीमिंग पेश कर होम एंटरटेनमेन्ट के अनुभव को कई गुना बेहतर बना देती है। उपभोक्ता इस डिवाइस को सीधे अपने मौजूदा टीवी के एचडीएमआई पोर्ट में कनेक्ट कर सकते हैं और अपने पसंदीदा कंटेंट की स्ट्रीमिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
 
उपभोक्ता फायर टीवी डिवाइसेज़ की रेंज जैसे Fire TV Stick, Fire TV Stick 4K Max और Fire TV Cube पर लोकप्रिय ओटीटी प्रदाताओं, यूट्यूब और अन्य वीडियो ऐप्स के वीडियो एंटरटेनमेन्ट कंटेंट का आनंद उठा सकते हैं। आज देश भर में 99 फीसदी पिनकोड्स के उपभोक्ता Fire TV डिवाइसेज़ खरीदते हैं। 2023 में महानगरों एवं गैर-महानगरों में Fire TV पर सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले Amazon प्राइम वीडियो टाइटल्स थे- पठान, जेलर, फरज़ी, दृश्यम 2 तथा रॉकी और रानी। ALEXA के माध्यम से वॉइस के लिए सबसे ज़्यादा सर्च किए जाने वाले टाइटल्स थे- तारक मेहता का उल्टा चश्मा, बिग बॉस, अनुपमा, रामायण और सीआईडी।
 
‘नई Fire TV Stick 4K को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह उपभोक्ताओं को स्ट्रीमिंग का आधुनिक अनुभव प्रदान करती है। 1.7 GHz क्वैड कोर प्रोसेसर से पावर्ड फास्ट परफोर्मेन्स के अलावा नई Fire TV Stick 4K विभिन्न श्रेणियों में 12000 से अधिक ऐप्स का एक्सेस देती है, जहां उपभोक्ता वॉइस सर्च, ALEXA के ज़रिए कमांड के माध्यम से शानदार पिक्चर एवं ऑडियो क्वालिटी, गेम्स के लिए बेहतरीन ग्राफिक्स का अनुभव पा सकते हैं।’ अनीश उन्नीकृष्णन, जनरल मैनेजर, Amazon डिवाइसेज़ इंडिया ने कहा। ‘‘भारत में टीवी के दर्शक अपनी पसंदीदा फिल्में, टीवी शोज़, क्रिकेट मैच देखना, गेम्स खेलना और म्युज़िक सुनना खूब पसंद करते हैं। वे Fire Stick के माध्यम से रोज़ाना औसतन 4 घण्टे इस तरह के कंटेंट का आनंद उठाते हैं।’
 
4के एवं नॉन-4 के कंटेंट का आधुनिक एवं फास्ट स्ट्रीमिंग अनुभव पाएं
1.7 GHz क्वैड-कोर प्रोसेसर से पावर्ड नई Fire TV Stick 4K, 4K और नॉन 4-K कंटेंट के लिए फास्ट-स्ट्रीमिंग देती है। इसे वाय-फाय 6 कम्पेटिबल राउटर्स और 5 GHz एवं 2.4GHz बैण्ड्स के लिए सपोर्ट प्राप्त है, जिससे उपभोक्ता विभिन्न इंटरनेट फ्रिक्वेंसी पर कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं।
 
ALEXA को सिंपल वॉइस कमांड देकर कंटेंट तलाशें, लॉन्च और कंट्रोल करें
इसमें शामिल ALEXA वॉइस रिमोट, Fire TV Stick 4K और कम्पेटिबल टीवी’ के विशेष फंक्शन्स जैसे पावर और वॉल्युम को कंट्रोल कर सकता है। उपभोक्ता ALEXA को सिर्फ वॉइस कमांड देकर तुरंत कंटेंट फाइंड, लॉन्च और कंट्रोल कर सकते हैं। उपभोक्ता अपने Echo स्मार्ट स्पीकर को ALEXA ऐप के ज़रिए Fire TV Stick 4K के साथ वायरलैस तरीके से कनेक्ट करअपना ‘ALEXA होम थिएटर’ बना सकते हैं।  
 
12000 से अधिक ऐप्स पर लाखों फिल्मों, शोज़, गेम्स के साथ अपने होम एंटरटेनमेन्ट को करें अपग्रेड
नई फायर टीवी 4K स्टिक ऐप्स्टोर के ज़रिए 12000 से अधिक ऐप्स के माध्यम से लाखों फिल्मों और टीवी शो एपिसोड्स का एक्सेस देती है, इसमें लोकप्रिय सर्विसेज़ जैसे प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, डिज़नी प्लस हॉटस्टार, ज़ी5 और जियो सिनेमा शामिल हैं। उपभोक्ता डिज़नी प्लस हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और Amazon ओरिजिनल्स सहित प्राइम वीडियो के कंटेंट जैसे मिर्ज़ापुर, पंचायत, एस्पीरेन्ट्स, फैमिली मैन और मेड इन हैवन का आनंद उठा सकते हैं। वे मिनी टीवी, यूट्यूब और एमएक्स प्लेयर जैसे पलेटफॉर्म्स से फ्री/ ऐड सपोर्टेड कंटेंट का अनुभव भी पा सकते हैं। वे होम स्क्रीन पर अपने डीटीएच सैट-टॉप-बॉक्स से लाईव टीवी चैनलों जैसे कलर्स, ज़ी, सोनी, स्टार, डिस्कवरी, न्यूज़ 18, डीडी नेशनल का एक्सेस भी पा सकते हैं।
 
कम पावर मोड के साथ बिजली बचाएं
Amazon ने स्थायी सामग्री और उर्जा की खपत कम करने वाले डिज़ाइन के साथ साल दर साल Fire TV Stick के कार्बन फुटप्रिन्ट को कम किया है। नई Fire TV Stick 4K लो पावर मोड के साथ आती है। इससे डिवाइस इनएक्टिव होने पर स्लीप या स्टैण्डबाय मोड में चली जाती है और उर्जा की बचत होती है।
 
उपलब्धता
भोपाल में नई Fire TV Stick 4K Amazon.in चुनिंदा ऑफलाईन एवं ऑनलाईन कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स पर उपलब्ध है।
 
Amazon इंडिया 20 और 21 जुलाई 2024 को बहु-प्रतीक्षित प्राइम डे ला रहा है। प्राइम मेंबर्स प्रमुख ब्राण्ड्स और छोटे एवं मध्यम कारोबारों की ओर से बड़ी बचत, शानदार डील्स, नए लॉन्च, ब्लॉकबस्टर एंटरटेनमेन्ट का लुत्फ़ उठाने के लिए तैयार हो जाएं।
आगामी प्राइम डे शॉपिंग इवेंट के दौरान उपभोक्ता Echo स्मार्ट स्पीकर और Fire TV Stick पर 55% तक छूट का लाभ उठा सकते हैं। यह ALEXA से युक्त Echo Show स्मार्ट डिस्प्ले और इको स्मार्ट स्पीकर खरीदने का सुनहरा मौका है, अभूतपूर्व कीमतों पर खरीदें और होम एंटरटेनमेन्ट के अनुभव के बेहतर बनाएं।
 
उपभोक्ता amazon.in/smarthome पर विज़िट कर ALEXA के साथ काम करने वाले स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स भी ढूँढ सकते हैं।

Tags

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com